अपराध

कलियुगी बेटे ने अपनी मां की पीट-पीटकर की हत्या, शराब पीने के लिए बुजुर्ग माता-पिता से मांग रहा था पैसे

Pushplata
कलियुगी बेटे ने अपनी मां की पीट-पीटकर की हत्या, शराब पीने के लिए बुजुर्ग माता-पिता से मांग रहा था पैसे
कलियुगी बेटे ने अपनी मां की पीट-पीटकर की हत्या, शराब पीने के लिए बुजुर्ग माता-पिता से मांग रहा था पैसे

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक शख्स की शराब की लत ने उसकी मां की जान ले ली. जहां शराबी बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी शराब पीने के लिए अपने बुजुर्ग माता-पिता से पैसे मांग रहा था. जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी. जिससे उसकी मां की मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना केशकाल थाना क्षेत्र की है.

  आरोपी ने लाठी से मां-बाप की पिटाई की

जानकारी के अनुसार, सिदावंड गांव का रहने वाला सोभीराम मरकाम (37) शराब पीने का आदी था।. 4 अगस्त की रात वह शराब पीकर घर आया था, उसे और शराब पीना था जिसके लिए उसने अपनी बुजुर्ग मां उपासिन बाई और पिता जेठूराम मरकाम से पैसे की मांग की. जब आरोपी के मां-बाप ने कहा कि, हमारे पास पैसे नहीं हैं, तो इस बात से वो गुस्से में आ गया. मां-बाप को गालियां दी,​​​​ फिर लाठी से दोनों की पिटाई करना शुरू कर दिया. जिससे पिता के कान और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं मां उपासिन बाई मरकाम के सिर और पीठ पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई.

   पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा

बुजुर्ग जेठूराम मरकाम किसी तरह अपने शराबी बेटे से जान बचाकर मौके से भाग निकला. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वारदात के बाद आरोपी भाग गया था. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 109, 103 के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है इधर पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, महिला उपासिन बाई के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News