अपराध
इंदौर अपराध : इंदौर में फिर हत्या : दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट
paliwalwani.comइंदौर. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज रात्रि में आजाद नगर थाना के कोहिनूर गेट के पास रेहान उम्र लगभग 20 वर्ष युवक की उसी के दोस्त नाजिम ने चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. मृतक 12 वी कक्षा का छात्र था. आरोपी ओर मृतक दोनो गहरे दोस्त है. शनिवार को जन्मदिन के दौरान किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था. उसी बाद की खुन्नस पाले आरोपी नाजिम ने रेहान पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी को घेरा बंदी कर तत्काल पकड़ लिया है. वही मृतक पक्ष ने आरोपी के घर तोड़फोड़ की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाला हैं, पुलिस देर रात तक स्थिति संभालने में लगी हुई हैं.