अपराध

जयपुर में झगड़े के बाद युवती पर कार चढ़ाकर की हत्या

paliwalwani
जयपुर में झगड़े के बाद युवती पर कार चढ़ाकर की हत्या
जयपुर में झगड़े के बाद युवती पर कार चढ़ाकर की हत्या

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में झगड़े के बाद एक शख्स ने 2 लोगों को कार से कुचल दिया. उमा मध्य प्रदेश की रहने वाले थी और जयपुर में इवेंट का काम करती थी. वह अपने मित्र राजकुमार के साथ जवाहर सर्किल क्षेत्र में आई थी. इस दौरान आरोपी मंगेश और उमा के बीच हॉट टॉक हुई. इसी के चलते आरोपी मंगेश ने राजकुमार और उमा पर गाड़ी चढ़ा दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने झगड़े के दौरान एक युवक और एक युवती को कुचल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे जवाहर सर्किल थाना इलाके में हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद से मंगेश अरोड़ा नाम का आरोपी फरार है.

सड़क पर ही चारों के बीच हुआ झगड़ा

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ दलबीर सिंह ने बताया कि गिरधर मार्ग पर स्थित एवरलैंड विश होटल से शहर के मानसरोवर इलाके के रहने वाले मंगेश अरोड़ा, झुंझुनूं निवासी राजकुमार जाट, मध्य प्रदेश की निवासी उमा सुथार और एक अन्य युवती सुबह करीब 5 बजे पार्टी कर बाहर निकली थीं. उन्होंने बताया कि इसी दौरान किसी बात को लेकर चारों के बीच सड़क पर झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान मंगेश अरोड़ा नाम के शख्स ने अपनी महिला मित्र से झगड़ा कर रहे युवक राजकुमार जाट और युवती उमा सुधार को कार से कुचल  दिया.

विवाद बढ़ने पर चढ़ा दी गाड़ी

सुबह करीब 5 बजे उमा और राजकुमार रेस्टोरेंट से निकले और उमा ने कैब बुक की. इसी बीच मंगेश और उसकी प्रेमिका भी वहां आ गये और उनसे विवाद करने लगे. पुलिस ने बताया कि लड़ाई बढ़ने पर मंगेश चला गया लेकिन जल्द ही अपनी एसयूवी में वापस आया और कैब का इंतजार कर रहे राजकुमार और उमा के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. पुलिस ने बताया कि रेस्तरां के कर्मचारी उन दोनों को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उमा की मौत हो गई, जबकि राजकुमार का अभी भी इलाज चल रहा है. पुलिस ने मंगेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अपनी जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News