अपराध

पांच नाबालिग छात्राओं के साथ हुआ था सामूहिक दुष्कर्म : प्रिंसिपल सहित 15 शिक्षकों पर प्रकरण दर्ज

Paliwalwani
पांच नाबालिग छात्राओं के साथ हुआ था सामूहिक दुष्कर्म : प्रिंसिपल सहित 15 शिक्षकों पर प्रकरण दर्ज
पांच नाबालिग छात्राओं के साथ हुआ था सामूहिक दुष्कर्म : प्रिंसिपल सहित 15 शिक्षकों पर प्रकरण दर्ज

अलवर : राजस्थान के अलवर जिले में एक शासकीय स्कूल के प्रिंसिपल सहित 15 शिक्षकों पर 5 नाबालिग छात्राओं से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने कहा कि सभी 15 लोगों पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण, पॉक्सो अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी तक फिलहाल किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया हैं. प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि यह स्कूल के एक पूर्व शिक्षक द्वारा बदले की भावना के तहत घटना को अंजाम दी गई हो. जिसे पिछले दिसंबर में तीन छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि छात्राओं का आरोप है कि पुरुष शिक्षक अपनी महिला साथियों के साथ मिलकर उनके साथ दुष्कर्म करते थे. भिवाड़ी के एसपी जोशी ने कहा कि लड़कियों के परिवार वालों ने मेडिकल जांच कराने से इंकार कर दिया है. उनके बयान अदालत में दर्ज किए जाएंगे और गहन जांच की जाएगी. जोशी ने आगे कहा कि पहली प्राथमिकी स्कूल में पढ़ने वाली दो बहनों की शिकायत पर आधारित थी. दूसरी प्राथमिकी में दो और लड़कियों का जिक्र है और तीसरा मामला एक अन्य नाबालिग से जुड़ा है. पुलिस गहन जांच करके वास्तविक रूप से कौन-कौन दोषी हैं, उस सभी पर प्रकरण दर्ज कर पुरे मामले का खुलासा होगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News