अन्य ख़बरे
रहस्यमयी घर 100 साल से बंद पड़ा...देखा सबने लेकिन रहने कोई नहीं गया...!
Paliwalwani
धरती पर कई ऐसी रहस्यमय जगहें Mysterious Places Around The World हैं, जहां के बारे में किसी को नहीं पता है. इन्हें इंसान देखता तो है लेकिन ये नहीं जानते कि इसके पीछे का इतिहास Historical Places On Earth क्या है...! इटली Italy News के विशाल डोलोमाइट पर्वत के बीच भी ऐसा ही घर बना हुआ है, जहां एक सदी से कोई गया ही नहीं. घर के आस-पास पहाड़ों के अलावा कुछ भी नहीं है.
- घर को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बनाया : घर को देखने के बाद आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर इतनी ऊंचाई () पर घर को बनाया कैसे गया? घर की ऊंचाई समुद्र तल से करीब 9000 फीट (Empty Home for 100 Years) है और बताया जाता है कि घर को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बनाया गया था. अब इस घर का इस्तेमाल उस वक्त किस चीज़ के लिए किया जाता होगा, ये सोचने की बात है. इसके अलावा इस घर को किसने और कैसे बनाया होगा, ये भी बड़ा सवाल है.
- घर का निर्माण सेना ने किया था : जानकारों की मानें तो इस घर को इटैलियन सैनिकों ने ऑस्ट्रो-हंगेरियन सेना से लड़ाई के दौरान आराम करने के मकसद से बनाया था. वे इस जगह को स्टोर रूम की तरह भी इस्तेमाल करते थे. जहां सेना के लिए लाए गए सामान को वे सुरक्षित रख देते थे. घर का निर्माण कबहुत ही अलग तरीके से किया गया है. इस पूरे घर के निर्माण में लकड़ी, रस्सी और केबल की मदद ली गई है. घर का पर्वत के बिल्कुल बीच में बने होना अपने आपमें अचंभा है. यहां तक पहुंचने का रास्ता कठिन है. घर तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक पुराना लकड़ी का पुल है, जिससे यहां तक पहुंचते हैं.
-
ये खबर भी पढ़े : पांच नाबालिग छात्राओं के साथ हुआ था सामूहिक दुष्कर्म : प्रिंसिपल सहित 15 शिक्षकों पर प्रकरण दर्ज
-
10 साल की लड़की का कमाल करती है ऐसा बिजनेस छोटी सी उम्र में कमा लिए करोड़ रुपये
-
रहस्यमयी घर 100 साल से बंद पड़ा...देखा सबने लेकिन रहने कोई नहीं गया !