अन्य ख़बरे
10 साल की लड़की का कमाल करती है ऐसा बिजनेस छोटी सी उम्र में कमा लिए करोड़ रुपये
Paliwalwaniहम कई ऐसे किस्से सुनते जिसमे हमें ऐसा लगता है की ये सही बात है या गलत, आस्ट्रेलिया में 10 वर्षीय लड़की जिस की बात ऐसी है की इतनी कम उम्र में इतना पैसा कमाना कोई आम बात नहीं है| आस्ट्रेलिया में रहने वाली इस 10 वर्षीय लड़की जिसका एक खुद का खिलौना का बिजनेस है इतनी कम उम्र में उसने पिछले साल ही 1 करोड़ 4 लाख का मुनाफा किया था इस छोटी उम्र जो मुनाफा कमा लेती है इस हिसाब से वो थोड़े और साल ये बिजनेस कर ले तब उसको आगे की उम्र में कमाने की कोई जरुरत नहीं है|
आस्ट्रेलिया में रहने वाली पिक्सी नाम की लड़की जो अपनी माँ के साथ मिलकर पहले फिजेट्स और रंगीन खिलौने बनाने का काम करती थी उसमे वो खिलौने बेचने के लिए उसने अपनी खुद की दुकान कर ली, जिससे वो खिलौने इतने खास है की हाथो हाथ बिक्री हो जाती है इसमें उस कम उम्र की लड़की जो करोड़ का मुनाफा कर लेती है| उसकी माँ रोक्सी के साथ करने से उसने बताया की मेरी बेटी पिक्सी जो इतनी कम उम्र में मेरे लिए एक सपना जैसा कर दिया है उसने प्रूफ कर दिया है की उसके अन्दर जो साहसिकता और उधमशिलता है उसे देख कर लगता है मेरे अन्दर इतना टेलेंट नहीं है|
मेरा ये बिजनेस मेरे लिए अपने घर का खर्च चलने में था बल्कि जब मेरी बेटी ने ये करिश्मा कर दिया की मेरे लिए एक सपना जैसा बन गया है| आस्ट्रेलिया में रहने वाली पिक्सी ने अपने लगन से ये कारनामा कर दिखाया है| उनकी माँ रोक्सी बताया की में पहले एक मैकडोनल्स में काम करती थी में उसमे अपने सपने पुरे नहीं कर सकती थी जब मेरी बेटी मेरा बिजनेस में हाथ बढाया तब जा के मेरी बेटी इतनी कम उम्र में मुझे सफल हो के बताया| पिक्सी सिडनी में एक प्रायवेट स्कूल में पढ़ती है उसमे वो आगे पढ़ सके इसलिए उसको 15 साल की उम्र में वो रिटायर ले सके और वो आगे की पढाई कर सके|