अपराध
डॉ. की हरकतों के कारण हंसता खेलता पूरा परिवार बर्बादी का शिकार, पोते के बाद दादाजी की संदिग्ध मौत...!
paliwalwani.com
इंदौर. कंपेल के गैर जिम्मेदार डॉ. जितेंद्र कुमार अपने बेटे की टीचर से शादी रचाने के पहले ही परिजनों को पता चलने और उनके द्वारा हंगामा होने के बाद सोशल मीडिया में केंद्र बिन्दु बन गए थे. उनके बेटे यशवंत पिंडोरिया की आत्महत्या के बाद आज यशवंत के दादाजी श्री मांगीलाल पिंडोरिया की कल शनिवार रात संदिग्ध अवस्था मौत हो गई. श्री मांगीलाल पिंडोरिया के परिजन मौत का कारण बीमारी से होना बता रहे है, जबकि लेकिन पुलिस को संदेह है कि उन्होंने आत्महत्या की है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए रोक लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक 2 दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ी थी और इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया था. आज सुबह उनकी मौत हो गई. बता दे : गोली मारकर खुदकुशी करने वाले 17 वर्षीय यशवंत पिंडोरिया ने गोली मार कर की आत्महत्या पर भी संदेह पुलिस बता चुकि हैं. खुड़ैल थाना क्षेत्र स्थित कंपेल का पिंडोरिया परिवार उस वक्त चर्चा में आया तब डॉ. मांगीलाल पिंडोरिया ने बेटे डॉ. जितेंद्र कुमार को खंडवा रोड़ स्थित एक होटल से टीचर लक्ष्मीप्रिया से दूसरी शादी करते हुए परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया था. इस घटना के दो बाद डॉ. जितेंद्र के 17 वर्षीय बेटे यशवंत उर्फ यश उर्फ चिंटू ने फॉर्म हाउस पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली. डॉ. जितेंद्र खुद से 15 साल छोटी बेटे यशवंत की टीचर लक्ष्मीप्रिया से प्रेम में पागल हो चुका था. पिछले शनिवार वह खंडवा रोड़ स्थित एक होटल में शादी करना चाहता था। लेकिन अचानक डॉ. मांगीलाल बहु कांता (जितेंद्र की पत्नी) और अन्य रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंचकर खुब हंगामा कर लक्ष्मीप्रिया की जमकर पिटाई की और उसे शादी के मंडप से भगा दिया. इसके बाद भंवरकुआं थाना पुलिस ने जितेंद्र पिंडोरिया को विवाद करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. बेटे की इस हरकत के कारण हंसता खेलता पूरा परिवार बर्बादी का शिकार हो गया.