अपराध
अपराध अपडेट : प्रेम प्रसंग में तीन युवतियों सहित पांच लोगों की हत्या
paliwalwani.com
देवास. देवास जिले के नेमावर में 13 मई 2021 से गुमशुदा एक महिला तीन युवती एवं एक युवक का शव खेत से बरामद हुए हैं. मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं. बता दे... घटना प्रेम प्रसंग के चलते हुई और वारदात को अंजाम देने के बाद अब चारों ने पांचो लाशों को खेत में गड्ढा करके गाड़ दिया. मौके पर वारदात का खुलासा होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह सहित हत्या में शामिल सभी पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और उन्हीं की निशानदेही पर खेत में खुदाई करके यह शव निकाले गए. पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने पांचों की हत्या कर उनके शव खेत में गड्ढा कर वहां गाड़ दिए थे. यह पांच लोग जिनमें तीन सगी बहने उनकी मां और भाई शामिल है 13 मई 2021 से लापता थे. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते विवाद होने पर घटना को अंजाम दिया. घटना के मुख्य सूत्रधार आरोपी सुरेंद्र का ममता बाई की 21 साल की बेटी से प्रेम प्रसंग था और दोनों के बीच विवाद होने पर सुरेंद्र ने अपने साथियों के साथ उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा. उसने उसे खेत में मिलने के लिए बुलाया युवती दीपाली अपने दोनों बहनों मां और भाई के साथ मौके पर पहुंची और वहां भी उसका सुरेंद्र से विवाद हुआ इसी के बाद पांचों आरोपियों ने मिलकर इनकी हत्या की और 10 फुट गहरा गड्ढा कर उसी में पांचों की लाशें दफना दी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं हैं.