अपराध

CRIME NEWS : 50 रुपये के पीछे 18 महीने के मासूम की पानी की टंकी में डुबोकर ली जान

Paliwalwani
CRIME NEWS : 50 रुपये के पीछे 18 महीने के मासूम की पानी की टंकी में डुबोकर ली जान
CRIME NEWS : 50 रुपये के पीछे 18 महीने के मासूम की पानी की टंकी में डुबोकर ली जान

फरीदाबाद. क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने 18 महीने के बच्चे की हत्या के आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने 50 रुपये के झगड़े में पड़ोसी के मासूम बच्चे को पानी की टंकी में डुबोकर मार दिया था। इस मामले में आरोपित की पहचान नरेश उर्फ बिन्नू निवासी गांव खेड़ी कलां, सेक्टर-56 के रूप में हुई है। 22 वर्षीय आरोपित नशा का लती है। हत्या का मुकदमा 6 फरवरी को थाना सेक्टर-58 में दर्ज हुआ था। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-58 में शान मोहम्मद ने अपने 18 महीने के बच्चे की पानी में डुबोकर हत्या करने की शिकायत दी थी।

जिसके बाद केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की गई। 14 अगस्त 2021 को सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि वह बेरोजगार है और शान मोहम्मद के पड़ोस में रहता था। पीड़ित परिवार से उसका अक्सर झगड़ा होता रहता था। वारदात से 2 दिन पहले उसने मृतक बच्चे की 8 साल की बहन से 50 रुपये छीन लिए थे। जिसपर उसके पिता शान मोहम्मद से उसका झगड़ा हो गया था। इसको लेकर वह रंजिश रखने लगा।

5 फरवरी 2021 को शाम के वक्त उसने शान मोहम्मद के लड़के को खेलते हुए अकेला पाया और मौका देखकर अपने फ्लैट पर ले गया। बाद में छत पर ले जाकर पानी की टंकी में डुबोकर मार दिया। फिर उसने पानी की टंकी को तार से बांध दिया, ताकि किसी को पता ना चले। काफी देर तक जब बच्चे के न दिखने पर परिवार ने तलाश शुरू की। बाद में बच्चे का शव टंकी से बरामद हुआ। वारदात के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया और पुलिस से बचने के लिए जगह बदल-बदलकर रहने लगा। पुलिस ने आरोपित से बच्चे के गले में बांधे गए धागे व ताबीज बरामद कर लिए हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News