अपराध

बाप-बेटे के झगड़े में बीच बचाव करने गया था साला, जीजा ने धारदार हथियार से वार कर की हत्या

Paliwalwani
बाप-बेटे के झगड़े में बीच बचाव करने गया था साला, जीजा ने धारदार हथियार से वार कर की हत्या
बाप-बेटे के झगड़े में बीच बचाव करने गया था साला, जीजा ने धारदार हथियार से वार कर की हत्या

कपासन में जीजा द्वारा साले की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां शराब पीने के दौरान हुए लडाई-झगड़े में जीजा ने साले को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं आपसी संघर्ष में तीन अन्य भी घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार कंजर बस्ती में शाम को कुछ लोग शराब पी रहे थे। इस दौरान वहां का निवासी श्यामलाल कंजर उसके पुत्र मिथुन के साथ मारपीट करने लगा। ऐसे में बीच बचाव करने आए पप्पू पुत्र भेरिया कंजर की उसके जीजा श्यामलाल ने धारदार कुट से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

इस दौरान हुए आपसी संघर्ष में तीन लोग भी घायल हुए। जिनका कपासन चिकित्सालय में उपचार जारी है। वहीं मामले की सूचना पर कपासन डीएसपी व थानाधिकारी  मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कपासन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। साथ ही आरोपी को डिटेन कर लिया। बता दें कि सभी व्यक्ति कंजर बस्ती के ही रहने वाले हैं। और आपस में रिश्तेदार हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News