अपराध

आमेट अपराध : पानी का टैंकर व ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट अपराध : पानी का टैंकर व ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
आमेट अपराध : पानी का टैंकर व ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

आमेट. पुलिस ने ट्रैक्टर टैंकर चोरी करने वाले 2 शातिर सहित एक खरीददार को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर व पानी टैंकर को बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने पालीवाल वाणी प्रतिनिधि को बताया की आईडाणा गांव निवासी भेरू सिंह पिता मोहब्बत सिंह व रमेश दास पिता रणछोड़ दास ने आमेट थाने में 8 जून 2021 को एक प्राथमिकी दर्ज कराई की 6 जून 2021 गांव की चौपड पर ट्रेक्टर व पानी का टेंकर खड़ा किया. किंतु दूसरे दिन सुबह पानी का टैंकर व ट्रेक्टर अपनी जगह पर नहीं मिले. आसपास में पूछताछ के बाद भी पता नहीं लगने पर पुलिस थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई. ट्रैक्टर,पानी टैंकर चोरी की सूचना  थानाधिकारी दलपत सिंह द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार गुप्ता, कुंभलगढ़ डीवाईएसपी नरपत सिंह को दी गई. चोरी की वारदात की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने एक टीम गठित की. जिनमे थानाधिकारी दलपत सिंह  हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, डाऊराम, कांस्टेबल हंसराज मीणा, गणपत सिंह, जय नारायण, सुमित बडाला ने जांच प्रारंभ की. जिस पर मुखबीर की सूचना व रास्ते में लगे सीसीटीवी केमरे के अनुसार जांच पड़ताल शुरू करते हुए आरोपी किशन सिंह उर्फ बबलुसिंह पिता भंवर सिंह, माधु लाल पिता भोलीराम गुर्जर निवासी सियाणा को ट्रेक्टर व पानी टैंकर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपियों के द्वारा पूछताछ में ट्रेक्टर व पानी टैंकर जगदीश पिता नाथु लाल तेली निवासी उललाई थाना गंगापुर को बेचना कबूल किया. जिस पर खरीददार जगदीश तेली को गिरप्तार कर टैक्टर व पानी टेंकर जब्त किया. हेड कॉस्टेबल ने बताया तीनो आरोपियो को आज न्यायालय में पेश किया जहां ट्रैक्टर व पानी टेंकर चोरी आरोपीयो को रिमांड पर सौपा गया. वही खरीददार जगदीश तेली को न्यायालय ने जमानत मुचलके के आधार पर जमानत पर रिहा कर दिया.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News