अपराध
फर्जी NCB अफसर बनकर रिश्वत में मांगे 20 लाख मांगने के बाद अभिनेत्री ने किया सुसाइड
Paliwalwaniअंबोली पुलिस (Police) ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया
मुंबई : अंबोली पुलिस (Police) ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने एनसीबी अधिकारी होने का दावा करते हुए सांताक्रूज (पश्चिम) के एक होटल में छापेमारी के दौरान अभिनेत्री और उसके दोस्तों को पकड़ा था और और उनसे 20 लाख रुपये की भी मांग की. उसके बाद जोगेश्वरी की रहने वाली 28 वर्षीय मृतक अभिनेत्री की दोस्त ने पुलिस को बताया कि इतनी बड़ी रकम का प्रबंधन नहीं कर पाने के कारण वह उदास थी और काफी तनाव में थी. पुलिस ने कहा कि, अभिनेत्री का एक दोस्त असिर काजी, जो उसके साथ पार्टी कर रहा था, वह भी फिरौती के रैकेट का हिस्सा था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धारा 306, 170, 420, 344, 388, 389, 506 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) का कथित तौर पर अधिकारी बताने वाले दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने न केवल एक महिला से 20 लाख रुपये की राशि मांगी. बल्कि उसे इस कदर परेशान कर दिया कि उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि फर्जी एनसीबी (NCB) अधिकारियों की धमकी से परेशान होकर महिला खुद की जान लेने को मजबूर हो गई. पुलिस थाने में आया था फोन कॉल एक अधिकारी ने बताया कि 38 वर्षीय सूरज मोहन परदेशी और 35 वर्षीय प्रवीण रघुनाथ वालिनबे को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को एक दिन पहले अम्बोली पुलिस थाने में एक फोन कॉल आया था, जिसमें यह कहा गया था कि एक महिला आत्महत्या करने वाली है. फांसी से लटकी मिली महिला उन्होंने बताया, 'कॉल में दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम जब संबंधित जगह पर पहुंची तो 28 वर्षीय महिला एक कमरे में फांसी से लटकी मिली. जांच में पता चला कि 20 दिसंबर को महिला और उसके कुछ दोस्त एक पार्टी के लिए पांच सितारा होटल गए थे, जहां उन्हें खुद को एनसीबी (NCB) का अधिकारी बताने वाले दो लोगों ने मादक पदार्थ से संबंधित प्राथमिकी (FIR) में नाम न देने के एवज में 20 लाख रुपये की राशि मांगी.' लगातार पैसों की मांग से परेशान थी महिला अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की ओर से लगातार पैसे की मांग से परेशान महिला ने बृहस्पतिवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में, आत्महत्या के लिए उकसाने, उगाही, धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के लिए परदेशी और वालिनबे को गिरफ्तार कर लिया गया.