अपराध
तीन बच्चों की मां के प्यार में पागल प्रेमी ने की आत्महत्या : इलाके में फैली सनसनी
paliwalwani.comअलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कोतवाली बन्नादेवी इलाके में तीन बच्चों की शादीशुदा प्रेमिका मां के प्यार में पागल नई बस्ती निवासी 21 वर्षीय युवक ने बंद कमरे में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उक्त घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूत्रों के मुताबित बताया जा रहा है कि मृतक शादीशुदा तीन बच्चों की मां से प्यार करता और उसी के साथ शादी करने की जिद्द करता था. उसी से फोन पर बात करने को लेकर परिवार के लोगों से कोई बात हो गई. जिस बात से नाराज होकर युवक ने छत पर बने कमरे पर पहुंच कर कमरा बंद कर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली.
दोनों के बीच फोन पर ही लड़ाई झगड़ा हुआ : सौरभ ने आत्महत्या करने से पहले शादीशुदा प्रेमिका को कई बार फोन किया गया. फोन करने के दौरान दोनों के बीच फोन पर ही लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया. आवेश में आकर चंद मिनटों के बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाया था. सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोगों का घटनास्थल पर जमावड़ा उमड़ पड़ा. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. युवक द्वारा अचानक की गई फांसी लगाकर खुदकुशी करने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. पूरे घर में मातम पसर गया परिवार में कोहराम मचा हुआ है. लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. युवक के द्वारा की गई फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गई.
प्रेमिका को कई बार किया कॉल : पुलिस ने बंद कमरे की कुंडी खोलते हुए फांसी के फंदे पर लटक रहे युवक के शव को जमीन पर उतारा गया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय युवक जितेश ने बताया कि फांसी लगाने से पहले युवक सौरभ गली के अंदर बाइक पर बैठा हुआ था. मोबाइल का किसी लड़की से फोन पर बात कर रहा था. उसके एक घंटे बाद युवक की चाची घर से बाहर निकल दौड़कर गली में पहुंची और आसपास के लोगों को युवक सौरभ के द्वारा बंद कमरे में फांसी लगाई जाने की बात बताई गई. जिसके बाद मोहल्ले के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. तो युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. पूलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.