अपराध
पुलिस ने चार जुआरी भेजे जेल
नीरज परिहारआगरा-पिनाहट। कस्बा क्षेत्र के मल्हनटूला स्थित किले पर जुए का कड सजा था जिसकी सूचना किसी ग्रामीण ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने कड पर छापेमारी कर चार जुआरियों को दबोच लिया बॉकी भागने में सकल रहे। जुए के इस कड से पुलिस ने 5200 रूपये नगद व ताश की गडडी बरामद की। पकडे गये जुआरी करूआ, विष्णु, केशव, गुडडू निवासीगण मल्हनटूला को कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
नीरज परिहार (पिनाहट,बाह क्षेत्र) आगरा
www.paliwalwani.com