चित्तौड़गढ़
मातृकुंडिया में होगा प्रदेश स्तरीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का कुंभ
paliwalwani.comमातृकुंडिया । मातृकुंडिया में होगा प्रदेश स्तरीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का कुंभ के आयोजन को लेकर विभिन्न विचारों पर मंथन करते हुए निर्णय लिया गया कि प्रदेश स्तरीय श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाए। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक की बैठक मातृकुंडिया स्थित महर्षि गौतम आश्रम में संपन्न हुई। महासचिव आशीष जोशी डिंडोली ने पालीवाल वाणी को बताया कि बैठक में विभिन्न सामाजिक गतिविधि परिचित चर्चा की गई। इसके अंतर्गत समाज जनों द्वारा विभिन्न निर्णय लिए गए, समाज द्वारा सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान खेलकूद प्रतियोगिता व संभाग कार्यकरणी का शपथ विधि ग्रहण, प्रदेश स्तरीय समाज सम्मेलन करना। संभाग सचिव सत्यनारायण शर्मा ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि बैठक की अध्यक्षता युवक संघ के संभाग अध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा ने की व मुख्य अतिथि महर्षि गौतम आश्रम संस्थान मातृकुंडिया के अध्यक्ष रामकिशन व्यास व विशिष्ट अतिथि सरंक्षक राकेश गिल, सोहन व्यास, शैक्षणिक ट्रस्ट मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा खण्डेल कुवारिया पूर्व सरपंच ओम प्रकाश शर्मा थे। इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष अनूप शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवक संघ इस बार पूरे वर्ष विभिन्न शैक्षणिक, खेलकूद गतिविधियों का आयोजन करेगा। जिसके प्रथम चरण में भगवान परशुराम की तपोस्थली मातृकुंडिया में प्रदेश स्तरीय गुर्जरगौड़ समाज सम्मेलन आयोजित कराने जा रहा है।
● पूरे प्रदेश से समाज जन भाग लेंगे
दो दिवसीय सम्मेलन में वॉलीबॉल व कबड्डी की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी,जिसमे ढाणी, गांव, तहसील, नगरपालिका व संभाग स्तर के राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी विभिन्न टीमो में भाग लेंगे।वह दूसरे दिन प्रदेश स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा जिसमें पूरे प्रदेश से समाज जन भाग लेंगे। कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से करने के लिए विभिन्न टीमें बनाकर सबको अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जावेगी। मुख्य अतिथि रामकिशन व्यास अध्यक्ष महर्षि गौतम संस्थान कहा काफी समय से गतिविधियों का आयोजन नहीं किया जा रहा है। इस बार मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया में समाज जनों का कुंभ आयोजित किया जावेगा। इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि रात्रि के समय समाज जन के मनोरंजन हेतु कवि सम्मेलन और भजन संध्या का भी आयोजन इस कार्यक्रम में रखा गया है।
● समाज में विभिन्न सेवाएं देने वाले समाजसेवियों, कोरोना वारियर्स आदि को भी सम्मानित किया जाएगा
सरंक्षक श्री राकेश गील ने कहा जी विभिन्न परीक्षाओं में पास अभ्यर्थी जिन्होंने 70þ से अधिक अंक अर्जित किए हैं सत्र 2018-19 2019-20 उन्हीं को इस बार सम्मानित किया जा रहा है,इसके साथ ही समाज में विभिन्न सेवाएं देने वाले समाजसेवियों, कोरोना वारियर्स आदि को भी सम्मानित किया जाएगा। सभी समाज जनों व महासभा सरंक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय की सहमति से 10 और 11 अप्रैल 2021 को यह कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। संभाग उपाध्यक्ष ओमप्रकाश धमाणा ने मातृकुंडिया स्थित गौतम भवन गौतम भवन के जीर्णोद्धार की मांग रखी। संभाग महामंत्री मनीष भट्ट द्वारा सभी नए सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया वह उनको समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई। स्थानिय युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर यह मांग रखी जाए, कि परशुराम पैनोरमा को भी जल्द से जल्द सभी क्षेत्र वासियों के लिए खोला जाए वह इसकी देख रहे ब्राह्मण जनो को सौंपी जाए। संभाग वेदाचार्य मंत्री पंडित विकास उपाध्याय ने युवाओं को गुरुकुल से जोड़ने पर जोर दिया। कार्यक्रम में महासचिव कृष्णगोपाल जोशी, ओम प्रकाश व्यास खुटिया, शंकरलाल, गोपाल कृष्ण, भेरू शंकर, प्रकाश शर्मा, भेरूलाल डिण्डोली, पंकज शर्मा, आमोद कुमार, माधव लाल जोशी, शंकरलाल, पहलाद राय शर्मा जवासिया, सुनील चतुर्वेदी मातृकुंडिया, गोपाल शर्मा कुंडिया, अनिल कुमार संगठन मंत्री, दिनेश चंद्र, महावीर प्रसाद, हरीश कुमार, विष्णु तिवारी, विष्णु उपाध्याय, लवकुश शर्मा, सतीश शर्मा, भेरू शर्मा, नारायण शर्मा कृषि मंत्री, रोहित शर्मा प्रचार प्रसार मंत्री, रतन शर्मा खारखन्दा, सावन शर्मा रेल मगरा, संजय लाल बूढ सचिव, उत्तम शर्मा उपाध्यक्ष उमण्ड, रवि शर्मा बामन खेड़ी, दीपक शर्मा, रोनक शर्मा आदि समाजजन मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-नरेन्द्र शर्मा-मनीष शर्मा, कुवारियां...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406