चित्तौड़गढ़
Paliwal update : पालीवाल समाज विकास समिति ने किया भामाशाहों का सम्मान
paliwalwani.comनिंबाहेडा. उपखंड के अरनिया जोशी गांव में स्वतंत्रता दिवस पर पालीवाल समाज विकास समिति के तत्वावधान में गांव में पालीवाल समाज के नोहरे के निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान समारोह सांसद सीपी जोशी, पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नितिन चतुर्वेदी के आतिथ्य में सेपन्न हुआ. अतिथि के रूप में पालीवाल समाज के अध्यक्ष शंकरलाल पुरोहित, महामंत्री तुलसीराम बागोरा, शेभुलाल पुरोहित, महेश दवे, संतोष जोशी, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह सोलंकी, देवनारायन पालीवाल सहित नंदकिशोर पालीवाल, रामनारायण पालीवाल, गौरीशंकर पालीवाल, आनंदीलाल पालीवाल, भगवानलाल पालीवाल, चतुर्भुज पालीवाल, भेरूलाल पालीवाल, भरत पालीवाल आदि वरिष्ठ समाजजनों ने अतिथियो का अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत किया. समाज के अध्यक्ष मुकेश पालीवाल ने बताया कि पालीवाल समाज के नोहरा निर्माण में सहयोग करने में सांसद मद, जेके सीमेंट, समाज के बड़े भामाशाह शंभूलाल, महेश दवे, समस्त ग्रामवासियो से प्राप्त सहयोग राशि सहयोग हेतु सभी भामाशाहों का सम्मान कर प्रशस्ति पत्र पालीवाल विकास समिति की तरफ से प्रदान किये गए. भामाशाह सम्मान समारोह के आयोजक मंडल के मुकेश पालीवाल अध्यक्ष, मांगीलाल कोषाध्यक्ष, भरत कुमार, भामाशाह शंभुलाल पालीवाल, महेश दवे ने पालीवाल समाज मेवाड़ जिला राजसमंद के समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष शंकरलाल, महामंत्री तुलसीराम सहित इंदोर से आए पालीवाल समाज के पदाधिकारियो का अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन जगन्नाथ, गौरीलाल, आनंदीलाल, जमनालाल, मोहनलाल, ज्ञानचन्द, देवनारायण, भेरू लाल, ओमप्रकाश, हीरालाल, भगवतीलाल, रामचंद्र, भगवानलाल, किशनलाल ने समाज के विकास के लिए अपना उद्बोधन देते हुए सुझाव रखे. समाज के नवयुवक मंडल से युवा सरपंच देवीशंकर, महेश, पंकज, जगदीश, पुष्कर, मिठूलाल, कालुलाल, हेमंत, हेमशंकर, शंभुलाल, मांगीलाल, शांतिलाल, बद्रीलाल, श्यामलाल, कैलाश चंद्र, पारस, दीपक, लेहरू लाल, मुकेश, राकेश, जगदीश, ओमप्रकाश, अशोक आदि ग्रामवासियों की मौजूदगी व सराहननीय सहयोग रहा. समाज के इस कार्यक्रम में छात्रा खुशबू पालीवाल ने नारी की पीड़ा व्यक्त करते हुए मौलिक रचना पढ़ी. कार्यक्रम का सफल संचालन बंशी पालीवाल ने व आभार गोपाल पालीवाल ने जताया. उक्त जानकारी मधुसुधन पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.