चित्तौड़गढ़
बेटी का सम्मान : आशा नागदा का एम्स में चयन
Paliwalwaniनवलपुरा : नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज की प्रतिभाशाली लाड़ली बेटी नवलपुरा निवासी आशा पिता घनश्याम जी नागदा का एम्स में चयन होने पर अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता एवं उनके साथी श्री राजेश जोशी, ओम पानेरी सहित अनेक समाजसेवियों ने भादवा माता पहुंचने पर बेटी आशा नागदा और उसके माता-पिता का सम्मान कर बधाई दी. इस मौके पर कई समाजसेवियों ने कहा कि लाड़ली बिटिया ने समाज को गौरवान्वित कर हमें सम्मानित करने का सुनहरे अवसर प्रदान करने का मौका दिया.