बॉलीवुड

18 OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं देख सकेंगे फिल्में-वेब सीरीज

paliwalwani
18 OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं देख सकेंगे फिल्में-वेब सीरीज
18 OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं देख सकेंगे फिल्में-वेब सीरीज

नई दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को अश्लील और वल्गर कंटेंट प्रकाशित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की कई चेतावनियों के बाद केंद्र ने इन प्लेटफार्मों पर देश भर में प्रतिबंध लगा दिया है।

केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म ही नहीं, मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्मों से जुड़ी 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स (Google Play Store पर 7 ऐप्स और Apple App Store पर 3 ऐप्स सहित) और 57 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इनमें कौन-कौन से ओटीटी प्लेट फॉर्म के नाम सामने आए हैं, उसकी लिस्ट आपको यहां देखने को मिलेगी।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट

  1. ड्रीम फिल्म्स
  2. वूवी
  3. येस्समा
  4. अनकट अड्डा
  5. ट्राई फ्लिक्स
  6. एक्स प्राइम
  7. नियॉन एक्स वीआईपी
  8. बेशर्म्स 
  9. हंटर्स
  10. रैबिट
  11. एक्स्ट्रामूड
  12. न्यूफ्लिक्स
  13. मूड एक्स
  14. मॉजफ्लिक्स
  15. हॉट शॉट वीआईपी
  16. फुगी
  17. चिकूफ्लिक्स
  18. प्राइम प्ले

इन प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया है। इस फैसले में कई और विभागों-मंत्रालयों से भी राय ली गई है। विभागों-मंत्रालयों का मानना है कि ये प्लेटफॉर्म्स बच्चों पर गलत प्रभाव डाल सकते थे। ऐसे इन्हें हटाया जाना जरूरी था। कई बार दी गई वॉर्निंग के बाद भी इन प्लेटफॉर्म्स ने ऑबसीन कंटेंट नहीं हटाए। इसी वजह से अब इन्हें पूर्ण रूप से बैन किया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News