बॉलीवुड

चेक बाउंस मामले में एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी

Paliwalwani
चेक बाउंस मामले में एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी
चेक बाउंस मामले में एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी

भोपाल. भोपाल जिला कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ एक चेक बाउंस के मामले में जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने अमीषा को 4 दिसंबर को उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं. अमीषा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक रह चुकी हैं. कोर्ट में अमीषा पर UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने 32 लाख 25 हजार रुपये के चेक बाउंस का केस लगाया था. आरोप है कि अमीषा और उनकी कंपनी M/S अमीषा पटेल प्रोडक्शन ने UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से फिल्म बनाने के नाम पर 32 लाख 25 हजार रुपए उधार लिए थे. इस करार के तहत कंपनी को दिए गए दो चेक 32 लाख 25 हजार के बाउंस हो गए थे.

UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के वकील रवि पंथ के अनुसार प्रथम श्रेणी जिला न्यायाधीश रवि कुमार बोरासी ने अमीषा पटेल के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. उन्होंने ही UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से भोपाल कोर्ट में मामला लगाया था. उन्होंने बताया कि अमीषा जमानती वारंट लेने के बाद अगर 4 दिसंबर को जिला न्यायालय में उपस्थित नहीं होती हैं, तो गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है.

इंदौर में भी चेक बाउंस का मामला

भोपाल के अलावा भी बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ इंदौर में भी 10 लाख रुपए के चेक बाउंस मामले में केस दर्ज किया गया था. आरोप है कि उन्होंने इंदौर के पिंक सिटी में रहने वाली निशा छीपा से भी फिल्म निर्माण के नाम पर 10 लाख नकद लिए थे. इसके एवज में दिया चेक इंदौर स्थित बैंक में बाउंस हो गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News