बॉलीवुड

TMKOC : 'तारक मेहता' के Asit Modi पर जेनिफर मिस्त्री ने लगाया यौन उत्‍पीड़न का सनसनीखेज आरोप, 'मिसेज सोढ़ी' 15 साल बाद छोड़ा शो

Pushplata
TMKOC : 'तारक मेहता' के Asit Modi पर   जेनिफर मिस्त्री ने लगाया यौन उत्‍पीड़न का सनसनीखेज आरोप, 'मिसेज सोढ़ी' 15 साल बाद छोड़ा शो
TMKOC : 'तारक मेहता' के Asit Modi पर जेनिफर मिस्त्री ने लगाया यौन उत्‍पीड़न का सनसनीखेज आरोप, 'मिसेज सोढ़ी' 15 साल बाद छोड़ा शो

टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल 'तारक मेहता' में 'रोशन सिंह सोढ़ी' की पत्नी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। 'मिसेज सोढ़ी' का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने असित कुमार मोदी के अलावा प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर मिस्त्री ने दो महीने पहले ही शूटिंग से दूरी बना ली थी। वह आखिरी बार 7 मार्च को सेट पर पहुंची थीं। बताया जाता है कि सोहेल और जतिन बजाज ने एक्ट्रेस की बेइज्जत किया था, जिसके बाद वह सेट से लौट आईं।

Mrs Sodhi ने लगाया असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप

जब इस बारे में Jennifer Mistry Bansiwal ने बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने अभी किसी भी प्रकार से टिप्पणी करने से मना कर दिया। मगर ये बात जरूर कही कि उन्होंने शो को छोड़ दिया है। जेनिफर कहती हैं, 'मेरा आखिरी एपिसोड 6 मार्च को आया था। मुझे सेट पर प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज ने बेइज्जत किया और नीचा दिखाया।'

मिसेज सोढ़ी ने बताया घटना के बारे में सबकुछ

'तारक मेहता' की 'मिसेज सोढ़ी' ने बताया कि 'होली पर उनकी एनिवर्सरी थी। ये दिन था 7 मार्च। उसी दिन ये घटना हुई। वह कहती हैं, 'मैंने काम से छुट्टी लेकर जाने के लिए चार बार पूछा। मुझे वह जाने नहीं दे रहे थे। सोहेल ने मेरी गाड़ी को जबरदस्ती रोका। मैंने उनसे कहा भी कि मैंने 15 साल इस शो के साथ काम किया है और मेरे साथ ऐसे जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं। इसके बाद सोहेल ने मुझे धमकी दी। मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई है।'

मेरी गाड़ी को जबरदस्ती रोका और धमकाया

जेन‍िफर आगे कहती हैं, 'मैंने पहले ही टीम को बता दिया था कि मेरी शादी की सालगिरह है और मुझे उस दिन हाफ डे चाहिए होगा। मेरी बेटी भी है जो होली के लिए मेरा इंतजार कर रही थी। मगर मेकर्स ने मुझे जाने नहीं दिया। मैंने ये भी कहा कि मैं दो घंटे के ब्रेक के बाद वापस लौट आऊंगी। मगर वे नहीं माने। वह अक्सर मेल एक्टर के साथ एडजस्ट कर लेते हैं। इस शो में लोग बहुत ही पुरुषवादी सोच से पीड़ित लोग हैं। जतिन ने मेरी कार को जबरदस्ती रोका। ये सब सीसीटीवी फुटेज में भी कैद है। ये घटना 7 मार्च की है। मुझे लगा कि ये लोग मुझे कॉल करेंगे। लेकिन 24 मार्च को सोहेल ने मुझे नोटिस भेजा कि मैंने शूट छोड़ा था, इसलिए वह मेरा पैसा काट रहे हैं। उन्होंने मुझे डराया।'

'पैसे ऐंठने की कोशिश कर रही हो'

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कहा, '4 अप्रैल को, मैंने उन्हें व्हाट्सएप पर जवाब दिया कि मेरा यौन उत्पीड़न हुआ है। मैंने एक ड्राफ्ट भेजा और उन्होंने मुझे यह कहते हुए लौटा दिया कि मैं उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रही हूं। मैंने उस दिन फैसला किया कि अब तो मुझे सार्वजनिक माफी चाहिए। मैंने एक वकील की मदद ली। 8 मार्च को मैंने असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज को नोटिस भेजा। मुझे इस पर कोई जवाब नहीं मिला है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे देख रहे होंगे और मामले की जांच कर रहे होंगे।'

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News