बॉलीवुड
Shah Rukh Khan की दो फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई कर बनाया रिकॉर्ड!
Paliwalwaniशाहरुख खान की फिल्म 'जवान' एक के बाद एक नए इतिहास रच रही है. फिल्म किंग खान के लिए किसी वरदान से कम नहीं लग रही है. 'जवान' 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं इससे पहले 'पठान' ने भी शानजार कलेक्शन किया था. जिसके बाद अब शाहरुख खान के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
किंग खान की इस साल दो फिल्में रिलीज हुई हैं और दोनों ही फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई करने का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ शाहरुख खान ऐसे दूसरे एक्टर बन गए हैं जिनकी एक साल में रिलीज हुई दो फिल्मों ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड राज कपूर के नाम था जिनकी दो फिल्में 'बरसात' और 'अंदाज' ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने का खिताब दर्ज किया था.
एक साल में दिए ऑल टाइम ग्रॉसर फिल्में
बता दें कि 'जवान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 584.32 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म का टोटल कलेक्शन 1043.21 करोड़ रुपए हो गया है. 'पठान' की बात करें तो फिल्म इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी जिसने घरलू बॉक्स ऑफिस पर 540.51 करोड़ रुपए कमाए थे वहीं दुनियाभर में 1047 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. इस तरह शाहरुख खान की दो फिल्मों ने मिलकर एक साल में वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.
राज कपूर के बराबर पहुंचे किंग खान!
'जवान' और 'पठान' के कलेक्शन के साथ शाहरुख खान दिग्गज दिवंगत एक्टर राज कपूर के बराबर आ गए हैं. 1949 में राज कपूर की दो फिल्में 'बरसात' और 'अंदाज' रिलीज हुई थी जिन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड दर्ज कराया था. इस तरह राज कपूर एक साल में ऑल टाइम ग्रॉसर दो फिल्में देने वाले पहले एक्टर बन गए थे.
'डंकी' के जरिए तोड़ेंगे राज कपूर का रिकॉर्ड?
गौरतलब है कि इसी साल शाहरुख खान की तीसरी फिल्म 'डंकी' भी रिलीज होने वाली है. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डंकी' 22 दिसंबर को रिलीज होगी और अगर 'पठान' और 'जवान' की तरह 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करती है तो शाहरुख खान राज कपूर को पीछे कर एक साल में तीन ऑल टाइम ग्रॉसर फिल्में देने वाले पहले एक्टर बन जाएंगे.
ABP NEWS