बॉलीवुड
Salman Khan : धमकी मिलने के बाद सलमान खान का बयान, कहा- मेरे चारों ओर इतनी बंदूकें
Pushplataबॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी सेफ्टी को लेकर काफी चर्चा में हैं. सलमान जहां भी जाते हैं उनके साथ उनकी पर्सनल सिक्योरिटी के साथ-साथ पुलिस भी मौजूद रहती है. सलमान को फिलहाल सेफ्टी के लिए मुंबई पुलिस ने Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी हुई है. इसके अलावा खुद भाईजान ने भी अपने लिए एक बुलेट प्रूफ कार खरीदी है. जो सेफ्टी के हिसाब से मॉडिफाई भी करवाई गई है. इस कार को सलमान ने इंटरनेशनल मार्केट से खरीदा है.
सलमान खान को आए दिन जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. एक्टर फिलहाल गैंगस्टरों का निशाना बने हुए हैं. हाल ही में सलमान ने फिल्मफेयर भी होस्ट किया था. इस दौरान भी उनकी सेफ्टी का काफी ध्यान रखा गया था. उनके आस पास काफी सिक्योरिटी तैनात की गई थी. अब सलमान खान ने खुद इन सब चीज़ों पर बात करते हुए बताया है कि वह ये सब कैसे हैंडल कर रहे हैं.
हाल ही में सलमान खान एक ने एक लीडिंग चैनल को इंटरव्यू दिया. जहां उन्होंने बताया कि, सुरक्षा असुरक्षा से बेहतर है. हां सुरक्षा है. अब सड़क पर साइकिल चलाना और कहीं भी अकेले जाना संभव नहीं है. और इससे भी बढ़कर अब मुझे यह परेशैनी है कि जब भी मैं ट्रैफिक में होता हूं, तो वहां काफी सिक्योरिटी होती है. गाड़ियां दूसरे लोगों को असुविधा पैदा करते हैं. वह सब मुझे लुक भी देते हैं. मेरे बेचारे फैंस. लेकिन एक बड़ा खतरा है कि इसलिए ये सिक्योरिटी है.