बॉलीवुड

Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा के रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड हुआ वायरल, इस महीने के अंत तक परी- राघव बढ़ेंगे शादी के बंधन में

Pushplata
Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा के रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड हुआ वायरल, इस महीने के अंत तक परी- राघव बढ़ेंगे शादी के बंधन में
Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा के रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड हुआ वायरल, इस महीने के अंत तक परी- राघव बढ़ेंगे शादी के बंधन में

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की लव स्टोरी अगले पड़ाव पर पहुंचने वाली है। कुछ महीनों पहले ही दोनों ने दिल्ली में सगाई की थी और अब जल्द ही वह शादी करने वाले हैं। इनकी शादी का कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें रिसेप्शन की तारीख से लेकर वेन्यू का खुलासा हो गया है।

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इसी महीने के अंत में यानी 30 सितंबर को शादी कर रहे हैं। दोनों की ग्रैंड वेडिंग चंडीगढ़ के ताज होटल में होने वाली है। ये सारी डिटेल उनकी शादी के इनविटेशन कार्ड पर लिखी है। सोशल मीडिया पर ये कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। कार्ड में लिखा है, “आशीर्वाद के साथ श्री पीएन चड्ढा जी और श्रीमति विमला चड्ढा, श्रीमति उषा और श्री श्री एच एस सचदेवा, अल्का और सुनील चड्ढा आपको अपन बेटे राघव और परिणीति के रिसेप्शन लंच के लिए इंवाइट करते हैं।” इसके साथ ही 30 सितंबर तारीख लिखी है वहीं वेन्यू ताज चंडीगढ़ लिखा है।”

शादी की तारीख

कार्ड में केवल रिसेप्शन की तारीख और वेन्यू लिखा है, लेकिन शादी को लेकर कोई जानकारी उसमें नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति और राघव राजस्थान में पंजाबी रीति-रिवाज के साथ शादी करने वाले हैं। 23 और 24 सितंबर को इनकी शादी संपन्न होगी, जिसके बाद ये नया शादीशुदा जोड़ा चंडीगढ़ में शादी का रिसेप्शन देगा।

प्री-वेडिंग फंक्शन जैसे महंदी, संगीत हल्दी आदी 23 सिंतबर को होंगे। इसके बाद 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस शादी होगी। खबर है कि दोनों परिवारों की तरफ से करीब 200 लोग शामिल होने वाले हैं। महमानों के आने का सिलसिला 22 सितंबर से शुरू हो जाएगा और उनके रुकने का इंतजाम ओबरॉय में किया गया है।

आपको बता दें कि राघव और परिणीति ने 13 मई 2023 को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस में सगाई की थी। दोनों की सगाई की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं। बहन की सगाई में शामिल होने प्रियंका चोपड़ा भी आई थीं। इनके अलावा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी इस फंक्शन का हिस्सा थे। वहीं राघव की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, शिवनेता नेता आदित्य ठाकरे इस सगाई में शामिल हुए थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News