बॉलीवुड
भोजपुरी एक्टर रवि किशन की बढ़ती मुश्किलें : पत्नी प्रीति शुक्ला ने दर्ज कराई FIR
paliwalwaniभोजपुरी एक्टर और BJP नेता रवि किशन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में हैं. दरअसल, एक महिला अपर्णा सोनी ने रवि किशन को अपना पति बताया है. महिला का आरोप है कि उनकी एक बेटी शिनोवा है जिसके पिता रवि किशन बेटी हैं और वो उसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं.
महिला के आरोपों के बाद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इसी बीच, फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने X पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने कई सारी फोटोज शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में रवि किशन किसी बच्ची और महिला के साथ नजर आ रहे हैं. केआरके ने दावा किया है कि तस्वीरों में जो बच्ची दिख रही है वही शिनोवा है जिसे रवि किशन अब स्वीकार नहीं कर रहे हैं.
रवि किशन पर आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने पुलिस से ब्लैकमेलिंग की शिकायत भी की है. प्रीति शुक्ला ने कहा कि ये सब रवि किशन की छवि खराब करने के लिए किया गया है.
FIR में कहा गया एक साल पहले भी इस महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत मुंबई पुलिस से की थी. चुनाव के समय आरोप लगवाकर चुनाव लड़ रहे रवि किशन की छवि खराब करने की साजिश थी. रवि किशन पर आरोप लगाने की साजिश में सपा नेता का हाथ है. सपा पदाधिकारी विवेक और एक यूट्यूबर खुर्शीद खान साजिश के मुख्य कर्ताधर्ता हैं. महिला अपर्णा सोनी के पति, बेटी और बेटा भी इस मामले में आरोपी हैं. 35 साल से शादीशुदा है अपर्णा. अपर्णा सोनी ने धमकी देते हुए कहा कि उसके और उसके साथियों के अंडरवर्ल्ड माफियाओं से संबंध हैं. और अगर आप हमारी बात नहीं मानेंगे तो ध्यान रखना कि तुम्हारे पति को मेरे साथ रेप करने के झूठे मुकदमे में फंसा दूंगी और बदनाम कर छवि धूमिल कर दूंगी.