Friday, 08 August 2025

बॉलीवुड

‘अंदर से मर चुकी हूं, सांस नहीं आ रही है..’ दीप सिद्धू की मौत के बाद गर्लफ्रेंड रीना राय ने किया इमोशनल पोस्ट

Paliwalwani
‘अंदर से मर चुकी हूं, सांस नहीं आ रही है..’ दीप सिद्धू की मौत के बाद गर्लफ्रेंड रीना राय ने किया इमोशनल पोस्ट
‘अंदर से मर चुकी हूं, सांस नहीं आ रही है..’ दीप सिद्धू की मौत के बाद गर्लफ्रेंड रीना राय ने किया इमोशनल पोस्ट

मुंबई. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के चमकते सितारे दीप सिद्धू का मंगलवार 15 फरवरी को एक सड़क हादसे में निधन हो गया था. ऐसे में अब दीप की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड का सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आया है. दीप की गर्लफ्रेंड रीना राय ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वहीं साथ में उन्होंने काफी लंबा इमोशन पोस्ट भी लिखा है. रीना ने अपने पोस्ट में लिखा है- ‘मैं टूट चुकी हूं, अंदर से मर गई हूं. मुझे सांस नहीं आ पा रही. प्लीज अपने सोलमेट के पास वापस आजाओ. तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम मुझे छोड़कर कभी नहीं जाओगे. आई लव यू माय जान, माय सलो बॉय. तुम मेरे दिल की धड़कन थे.’

जब अस्पताल के बेड पर मैं लेटी हुई थी…

अपनी पोस्ट में रीना ने आगे लिखा- ‘जब मैं अस्पताल के बेड पर लेटी हुई थी, मुझे आज अहसास हुआ कि तुम मुझे विस्पर करने आए हो. मैं जानती हूं कि तुम हमेशा के लिए मेरे पास हो. हम अपना फ्यूचर साथ में प्लान कर रहे थे. अब तुम कहीं गायब हो गए. सोलमेट एक दूसरे को नहीं छोड़ते. मैं तुम्हें फिर मिलूंगी, दूसरी तरफ.’ इस बेहद इमोशनल कर देने वाले कैप्शन के साथ रीना ने दीप संग अपनी 4 तस्वीरें भी शेयर की हैं.

बता दें कि दीप सिद्धू तब सुर्खियों में आए थे जब किसान आंदोलन चल रहा था. पिछले साल गणतंत्र दिवस पर किसानों की रैली के दौरान लाल किले की हिंसा के बाद एक्टर इस आंदोलन में काफी एक्टिव थे. दिल्ली के लाल किले में हुए हिंसा के मामले में दीप सिद्धू आरोपी भी थे. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

इस खबर के सामने आने के बाद से एक्टर के फैंस शॉक में हैं. इस हादसे के बाद उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है. दिल्ली से पंजाब जा रहे सिद्धू की स्कॉर्पियों कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया था. उस वक्त उनकी गर्लफ्रेंड रीना भी उनके साथ कार में मौजूद थीं. ये एक्सीडेंट कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) राजमार्ग पर एक ट्रक से टकराने से हुआ. इस दुर्घटना में दीप सिद्धू की मौत हो गई थी, वहीं रीना को इस हादसे में कुछ मामूली चोटें आई हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News