बॉलीवुड

300 करोड़ी 'पुष्पा' के हीरो अल्लू से इम्प्रेस हेमा मालिनी : सोशल मीडिया पर वायरल

Paliwalwani
300 करोड़ी 'पुष्पा' के हीरो अल्लू से इम्प्रेस हेमा मालिनी : सोशल मीडिया पर वायरल
300 करोड़ी 'पुष्पा' के हीरो अल्लू से इम्प्रेस हेमा मालिनी : सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई :

पिछले समय में आई साउथ की हिट फिल्मों के बार में पूछा जाए तो फिल्म ‘पुष्पा’ का नाम जरूर आएगा. साल 2021 में आई इस फिल्म को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि अब फिल्म का दूसरा भाग ‘पुष्पा : दि रूल’  (Pushpa: The Rule) रिलीज होने वाला है. ​फिल्म के लीड हीरो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने ‘पुष्पा’ का किरदार इतनी बेहतरी से निभाया था कि हर कोई उनकी एक्टिंग का कायल हो गया था.

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन ने हमेशा अपने जोरदार प्रदर्शन से देश को प्रभावित किया है. सुपरस्टार ने अला वैकुंठपुरमलो, डीजे: दुव्वदा जगन्नाधम, पुष्पा: द राइज जैसी कई और दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इन फिल्मों ने उन्हें हमेशा बॉक्स ऑफिस और दर्शकों, दोनों के दिलों का बादशाह बनाए रखा. बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने के अलावा, अर्जुन को उनके फैन्स द्वारा उनके विनम्र और जमीन से जुड़े स्वभाव के लिए भी सराहा जाता है. आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज और त्योहारों तक, पैन इंडिया स्टार के स्वैग ने उनकी लोकप्रियता की ऐसी मिसाल कायम की, जो पहले कभी नहीं देखी गई. अल्लू अर्जुन के लिए ये दीवानगी हर दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है. हाल में बॉलीवुड की ओरिजिनल ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी भी अल्लू अर्जुन से इम्प्रेस नजर आईं और उन्होंने उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा.

यहां तक कि ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) भी उनके इस धांसू अभिनय पर फिदा हैं. हेमा मालिनी ने हाल ही एक इंटरव्यू में जमकर अल्लू की तारीफ की और लगे हाथ बॉलीवुड के हीरो पर भी ताना मार दिया. बॉलीवुड एक्टर्स पर किया गया कमेंट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फिल्म ‘पुष्पा: दि राइज’ को सुकुमार ने निर्देशित किया था और यह 17 दिसम्बर 2021 को रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि देशभर में यह फिल्म हिट हो गई. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की अहम भूमिका वाली इस फिल्म ने 373 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म की सफलता को देखते हुए ही ​इसके दूसरे भाग ‘पुष्पा: दि रूल’ को बनाने का निर्णय किया गया था. फिल्म का हाल ही टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों का प्यार मिला था. फिल्म का दूसरा भाग इस साल दिसम्बर तक रिलीज होने की खबरें हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News