बॉलीवुड
मशहूर सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने सिक्योरिटी गार्ड्स से मांगी माफी
Paliwalwaniपंजाब :
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Famous singer-actor Diljit Dosanjh) का चुलबुला अंदाज हमेशा ही फैंस का दिल जीत लेता है। अब दिलजीत दोसांझ ने ‘कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल’ में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बनकर इतिहास रच दिया है। ब्लैक कलर की ट्रडेशिनल पंजाबी ड्रेस पहने सिंगर और एक्टर ने डीजे डिप्लो सहित दर्शकों को अपने कुछ पॉपुलर पंजाबी सॉन्ग्स पर थिरकने पर मजबूर कर दिया।
दिलजीत दोसांझ ने हजारों लोगों की भीड़ से लदालद ऑडोटोरियम में रविवार को कैलिफोर्निया में परफॉर्म किया। उनके गानों के सुन फैंस का जज्बा और उत्साह भी धमाकेदार था। इस बीच सिंगर ने सिक्योरिटी वालों से माफी मांगी।
दिलजीत दोसांझ हाल ही में कैलिफोर्निया (California) के म्यूजिक फेस्टिवल में नजर आए जहां स्टेज पर आकर उन्होंने वहां के सिक्योरिटी गार्ड्स से माफी मांगी। दिलजीत दोसांझ इस वीडियो में माफी मांग रहे हैं क्योंकि भीड़ बहुत ज्यादा है और इतनी भीड़ में सिक्योरिटी को परेशानी उठानी पड़ रही है।
History made @diljitdosanjh pic.twitter.com/NV4BuiptwR
— Coachella (@coachella) April 23, 2023
एक वीडियो में सिंगर सिक्योरिटी वालों से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, 'सुरक्षाकर्मियों से मैं माफी मांगता हूं। ये सभी फैंस एक्साइटिड हैं और इसीलिए कंधों पर चढ़ गए हैं। शोर कर रहे हैं। मेरे बंदों को माफ कीजिए। बुरा मत मानना, ये सब कोचेला में दिलजीत दोसांझ को परफॉर्म करते देख एक्साइटिड हो गए हैं।'
दिलजीत दोसांझ ने ‘कोचेला 2023’ में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बनकर इतिहास रचा है। जब उन्होंने 'सत श्री अकाल' कहकर मौजूद लोगों का अभिभावदन किया तो भीड़ खुशी से उछल पड़ी।
There none other than @diljitdosanjh
The GREATEST OF ALL TIME@coachella #DiljitDosanjh #Coachella pic.twitter.com/HoOYZX2l4u
— Abhay (@abhaysrivastavv) April 23, 2023
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत ने सिंगर और बतौर एक्टर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. वे इन दिनों इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म ‘चमकिला’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वे एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे।