बॉलीवुड
Dream Girl 2 Movie : फिल्म से पूजा का फर्स्ट लुक आया सामने, आयुष्मान खुराना ने शेयर की ड्रीम गर्ल की तस्वीर
Pushplataआयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का पहला पोस्टर सामने आ गया है। जिसमें आयुष्मान खुराना यानी पूजा की झलक देखने को मिली है। मेकर्स इससे पहले फिल्म के अलग-अलग टीजर के साथ फैंस को एक्साइट कर रहे थे, लेकिन अब आयुष्मान खुराना ने अपनी झलक दिखाकर दिल खुश कर दिया है। पोस्टर में एक्टर को एक आकर्षक नए अवतार में दिखाया गया है।
पोस्टर में आयुष्मान एक पर्दे के पीछे से झांकते हुए नजर आ रहे हैं और उनका केवल चेहरा दिख रहा है। आयुष्मान का लुक लड़के का ही है लेकिन पर्दे के पीछे लंबे बालों वाली लड़की की परछाई दिखाई दे रही है। ये पोस्टर देखने मे काफी दिलचस्प लग रहा है, जो साफ बता रहा है कि आयुष्मान वैसे तो लड़के हैं, लेकिन उनके अंदर एक लड़की भी है। इस पोस्टर को आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, कैप्शन में उन्होंने लिखा,”पूजा ड्रीम गर्ल जल्द आ रही है। 25 अगस्त होगा मस्त, ड्रीम गर्ल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है।”
बता दें कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ को एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है और इसका डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है। ये फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है। जिसमें अनु कपूर, विजय राज, मनजोत सिंह और अभिषेक बेनर्जी हैं। फिल्म के पहले पार्ट में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा अहम किरदार में थीं। जबकि इस पार्ट में उनकी जगह अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं।
इसके साथ ही कुछ दिग्गज एक्टर्स भी इस बार फिल्म में चार चांद लगाने वाले हैं। परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी साब, मनोज जोशी और सीमा पाहवा भी खास किरदार निभाने वाले हैं।
इस फिल्म की कहानी करम के इर्द गिर्द घूमती है। जो लड़की की आवाज निकालने में माहिर है। पैसे कमाने के लिए, वह एक कॉल सेंटर में नौकरी करता है और पूजा बनकर लोगों से बात करता है। लेकिन कई लोग आवाज सुनकर ही पूजा के दीवाने हो जाते हैं और करम परेशानी में पड़ जाता है।