बॉलीवुड

Bollywood: अक्षय कुमार की इस हीरोइन ने लिया संन्यास, Miss India खिताब के लिए ऐश्वर्या -सुष्मिता को भी दी थी टक्कर

Pushplata
Bollywood: अक्षय कुमार की इस हीरोइन ने लिया संन्यास, Miss India खिताब के लिए ऐश्वर्या -सुष्मिता को भी दी थी टक्कर
Bollywood: अक्षय कुमार की इस हीरोइन ने लिया संन्यास, Miss India खिताब के लिए ऐश्वर्या -सुष्मिता को भी दी थी टक्कर

कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने एक्टिंग को हमेशा के लिए छोड़ दिया। उनमें से कुछ ऐसी हैं जिन्होंने लाइमलाइट की दुनिया छोड़ धर्म की राह पर चलना जरूरी समझा। जायरा वसीम, सना खान ने भी ऐसा ही कुछ किया है। ऐसी ही एक्ट्रेस बरखा मदान हैं, जिन्होंने मॉडलिंग, एक्टिंग सब छोड़कर खुद को संन्यासी बना लिया है। एक्ट्रेस नेके साथ काम किया है, साथ ही वो मिस इंडिया के खिताब के लिए ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन को भी टक्कर दे चुकी हैं।

बरखा ने बुद्धिष्ट मॉन्क बनने के लिए अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया और अब वो ग्याल्टेन सैमटेन के नाम से जानी जाती हैं। मॉडलिंग इंडस्ट्री की एक जानी-मानी हस्ती बरखा ने 1994 में मिस इंडियन ब्यूटी कंपटीशन में हिस्सा लिया था और जहां उनका मुकाबला सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के साथ था। विनर और फर्स्ट रनरअप के साथ बरखा सेकेंड रनरअप थीं। बरखा ने मिस टूरिज्म इंडिया का खिताब भी जीता था और वो मलेशिया में मिस टूरिज्म इंटरनेशनल प्रतियोगिता में तीसरी रनर-अप रही थीं।

बरखा ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में काम किया था, ये फिल्म साल 1996 में आई थी। इस फिल्म में अक्षय और बरखा के अलाव रेखा और रवीना टंडन भी थीं। ये एक सुपरहिट फिल्म थी, लेकिन बरखा के लिए ये मील का पत्थर साबित नहीं हुई। साल 2003 में बरखा राम गोपाल वर्मा की ‘भूत’ फिल्म में नजर आई थीं।

कई टीवी सीरियल में किया काम

बरखा ने फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल में भी काम किया था। वो ‘न्याय’, ‘क्रांति’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं। इस सीरियल में उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था। साल 2003 के बाद वो 2005 स 2009 तक उन्होंने जी टीवी के फेमस सीरियल ‘सात फेरे’ किया, जिसमें उनके साथ शरद केलकर और राजश्री भी थे।

2010 में, बरखा ने निर्माता बनने का फैसला लिया और इंडिपेंडेंट फिल्में बनाने लगीं। उन्होंने गोल्डन गेट एलएलसी की स्थापना की और दो फिल्मों, ‘सोच लो’ और ‘सुरखाब’ का निर्माण भी किया। अपनी फिल्मों में एक्टिंग भी उन्होंने की। इसके बाद वो मनोरंजन की दुनिया से गायब हो गईं और 2012 में उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News