बॉलीवुड

Bollywood : Rakul Preet and Jackky Bhagnani जल्द करने जा रहे हैं शादी, गोवा में लेंगे सात फेरे!

paliwalwani
Bollywood : Rakul Preet and Jackky Bhagnani जल्द करने जा रहे हैं शादी, गोवा में लेंगे सात फेरे!
Bollywood : Rakul Preet and Jackky Bhagnani जल्द करने जा रहे हैं शादी, गोवा में लेंगे सात फेरे!

बीता साल बॉलीवुड के कई सितारों के लिए शानदार रहा कियारा-सिद्धार्थ से लेकर परिणीती-राघव तक कई सेलेब्स ने शादी करके नई लाइफ की शुरुआत की। वहीं अब इस साल भी कई सितारे शादी के बंधन में बंध सकते हैं। लंबे समय से रुमर्स फैले हुए हैं कि, एक दूसरे को डेट कर रहें रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। कपल अगले महीने गोवा में शादी कर सकते हैं। वहीं ये कपल किस दिन सात फेरे लेगा इसकी कुछ डिटेल्स भी सामने आ गई है। कपल की शादी काफी ग्रेंड होने वाली है।

इस तारीख को लेगें सात फेरे खबरें हैं कि रकुल और जैकी भगनानी 21 फरवरी 2024 को गोवा में अपने क्लोज फ्रेंड्स और परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेने की प्लानिंग कर रहे हैं। कपल के प्री वेडिंग फंक्शन 19 और 20 फरवरी को होंगे। वहीं खबरों के मुताबिक कपल के एक करीबी सूत्र ने रकुल और जैकी की शादी की कुछ डिटेल्स शेयर की हैं।डिजाइनर्स से लेकर फोटोग्राफर तक किसी को भी तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। शादी गोवा में होने वाली है इसलिए काफी ग्रेंड शादी होने वाली है।

ये डिजाइनर कर रहा रकुल का जोड़ा तैयार? जैकी भगनानी के पिता वासु भगनानी इस शादी को गैंड बनाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं खबरें हैं कि, रकुल की शादी का जोड़ा फेमस फैशन डिजाइनर तरुण ताहिलियानी डिजाइन कर रहे हैं। बता दें कि, रकुल प्रीत सिंह ने भी जन्मदिन पर जैकी भगनानी के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके अपने दिल की बात लिखी थी। रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी को अपना सबसे अच्छा और स्पेशल गिफ्ट बताया था। हालांकि शादी को लेकर जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

ऐसे हुआ रकुल और जैकी की पहली मुलाकात वहीं एक इंटरव्यू के दौरान रकुल ने जैकी संग अपने रिलेशनशिप पर बात की थी। रकुल ने बताया था,”हम दोनों पड़ोसी थे लेकिन हमारी कभी कोई बातचीत नहीं हुई थी। जब लॉकडाउन लगा तो उस दौरान हम एक कॉमन फ्रैंड के जरिए मिले थे। जिसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए। वहीं काफी टाइम तक एक दूसरे की कपंनी एंजॉय करने के बाद हमने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। रकुल ने जैकी 2021 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News