बॉलीवुड

Bollywood : अलिया भट्ट है इमरान हाशमी की बहन, तो दीपिका है सोनम कपूर की भाभी ,जाने बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स के बारे में जिनके बीच है पारिवारिक रिश्ता

Paliwalwani
Bollywood : अलिया भट्ट है इमरान हाशमी की बहन, तो दीपिका है सोनम कपूर की भाभी ,जाने बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स के बारे में जिनके बीच है पारिवारिक रिश्ता
Bollywood : अलिया भट्ट है इमरान हाशमी की बहन, तो दीपिका है सोनम कपूर की भाभी ,जाने बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स के बारे में जिनके बीच है पारिवारिक रिश्ता

फिल्मी दुनिया के सितारे हमेशा ही अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहते हैं|  बात करें बॉलीवुड की तो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री  बहुत बड़ी  इंडस्ट्री है और इस इंडस्ट्री में बहुत से  ऐसे सितारे मौजूद हैं जिनके बीच परिवारिक रिश्ता है | बॉलीवुड में कई ऐसे परिवार है जो कि एक दूसरे से किसी ना किसी रूप से संबंधित है  जिसमें से बहुत से परिवारों के बारे में तो हम सभी को जानकारी है परंतु इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे भी हैं जिनके बीच परिवारिक रिश्ता तो है परंतु इनके इस रिश्ते के बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है|

आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही जाने-माने  सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका एक दूसरे के साथ परिवारिक रिश्ता है तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से सितारों का नाम शामिल है

1.दिलीप कुमार और अयूब ख़ान

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार के भाई का नाम नासिर खान है |नासिर खान  बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अयूब खान के पिता थे  ऐसे में अयूब खान दिलीप कुमार के भतीजे लगते है |

2. करीना कपूर ख़ान और श्वेता नंदा

बच्चन परिवार और कपूर परिवार के बीच भी परिवारिक रिश्ता है दरअसल अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की शादी निखिल नंदा के साथ हुई है जो की करीना कपूर की बुआ रितु नंदा के बेटे है | इस तरह से बच्चन परिवार की बेटी श्वेता नंदा का कपूर खानदान के साथ भी परिवारिक रिश्ता है|

3. आलिया भट्ट और इमरान हाशमी

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और इमरान हाशमी के बीच भी परिवारिक रिश्ता है दरअसल आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट इमरान हाशमी की मां के रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं और इस तरह से इमरान हाशमी और आलिया भट्ट के बीच भी भाई बहन का रिश्ता है|

4. रणवीर सिंह और सोनम कपूर

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और सोनम कपूर के बीच भी भाई बहन का रिश्ता है दरअसल सोनम कपूर की नानी और रणवीर सिंह के दादा दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते थे|

5. अदिति राव हैदरी और किरण राव

बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के बीच भी परिवारिक रिश्ता है और यह दोनों तेलंगना के वानापार्थी परिवार की राजकुमारी है| बता दे वानापार्थी के राजा जेपी राव जहां अदिति हैदरी के नाना लगते थे तो वही किरण राव के रिश्ते में दादा लगते थे|

6. शबाना आज़मी, तब्बू और फ़राह नाज़

बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी, तब्बू और फराह नाज के बीच भी परिवारिक रिश्ता है | दरअसल तब्बू और फराह नाज शबाना आजमी के भाई जमाल हाशमी की बेटियां हैं| इस तरह से शबाना आजमी तब्बू और फराह की बुआ लगती है|

7. फ़रहान-ज़ोया अख़्तर और साजिद-फ़राह ख़ान

साजिद – फराह खान की माँ मेनका और जोया अख्तर- फरहान की माँ डेजी रिश्ते में एक दूसरे की बहने लगती है और इस रिश्ते से बॉलीवुड के यह चारों स्टार भी आपस में भाई बहन है|

8. काजोल, रानी मुखर्जी और अयान

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल, रानी मुखर्जी और आया मुखर्जी तीनों एक दूसरे के कजिन सिस्टर ब्रदर है दरअसल इन तीनों सितारों के पिता एक दूसरे के चचेरे भाई थे|

9. श्रद्धा कपूर और लता मंगेशकर

स्वर कोकिला लता मंगेशकर और आशा भोसले रिश्ते में श्रद्धा कपूर की दादी लगती है दरअसल श्रद्धा कपूर के नाना इन दोनों गायिकाओं के चचेरे भाई थे|

10. तनुश्री दत्ता और वत्सल सेठ

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता ने बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ के साथ शादी रचाई है और इस तरह से वत्सल सेठ बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के जीजा लगते हैं|

11. आमिर ख़ान और अली जफ़र

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की कजिन सिस्टर आयशा फाजली की शादी अली जफर के साथ हुई है और ऐसे में अली जफर रिश्ते ने आमिर खान के बहनोई है|

12. शरमन जोशी और प्रेम चोपड़ा

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर शर्मन जोशी ने दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रियंका चोपड़ा के साथ शादी रचाई है और इस तरह से शर्मन जोशी प्रेम चोपड़ा के दामाद है|

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News