बॉलीवुड

मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर : मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक ने ली अंतिम सांस

Paliwalwani
मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर :  मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक ने ली अंतिम सांस
मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर : मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक ने ली अंतिम सांस

मुंबई  :

दिल्ली में सतीश कौशिक के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है और पोस्टमॉर्टम के बाद उनके शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया जाएगा। बता दें कि सतीश कौशिक एक बेहतरीन अभिनेता थे और अपनी फिल्मों के जरिए सभी को हंसाते थे। सतीश कौशिक होली सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली गए थे।

इसी दौरान वहां उन्हें बेचैनी महसूस हुई तो उनको फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच की, लेकिन उनकी सांसें थम चुकी थीं। फिर उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया और अब मुंबई लाया जाएगा। उम्मीद है कि दोपहर करीब 3 बजे अभिनेता का शव मुंबई पहुंच जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है। प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News