भोपाल
केंद्रीय मंत्री के भतीजे और भाजपा विधायक के बेटे का हार्ट अटैक आने से हुई मौत : घर में मातम पसरा
Paliwalwaniभोपाल :
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से बीजेपी के विधायक जालम सिंह पटेल (Narsinghpur MLA Jalam Singh Patel) के बेटे व दमोह से सांसद प्रहलाद पटेल (MP Prahlad Patel) के भतीजे मोनू पटेल का निधन हो गया। हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आ रही है।
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. युवक का नाम मणि नागेंद्र पटेल उर्फ मोनू था. हार्ट अटैक से मोनू की मौत के बाद विधायक के घर में मातम पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर को मोनू अपने रूम से शाम तक बाहर नहीं आया जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा खोला तो उसे अचेत पाया. परिजन इसके बाद उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विधायक के बेटे की मौत की खबर सुनकर समर्थकों की भारी भीड़ गोटेगांव के सरकारी अस्पताल में लग गई. भीड़ को देखते हुए अस्पताल का गेट बंद कर दिया गया. मोनू के पिता जालम सिंह अस्पताल में मौजूद हैं. हाल ही में केरपानी में आयोजित गौरव दिवस की व्यवस्थाएं मोनू पटेल ने संभाली थी और उस दौरान वो पूरी तरह से स्वस्थ थे.