भोपाल

मध्यप्रदेश में 2 दिन का टोटल लॉकडाउन के संकेत, शनिवार-रविवार पर विचार : सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान

Sunil Paliwal-Anil Bagora
मध्यप्रदेश में 2 दिन का टोटल लॉकडाउन के संकेत, शनिवार-रविवार पर विचार : सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश में 2 दिन का टोटल लॉकडाउन के संकेत, शनिवार-रविवार पर विचार : सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना पर अब कंट्रोल नहीं है। हर दिन नए केस बढ़ रहे हैं. प्रदेश में 48 प्रतिशत केस सिर्फ तीन शहर इंदौर, भोपाल व जबलपुर में मिल रहे हैं. जिस गति से संक्रमण फैल रहा है, आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवाएं भी कम पड़ सकती है. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह इसके संकेत दे दिए थे. उन्होंने कहा कि अप्रैल गंभीर संकट का महीना है. हालांकि सरकार ने अस्तपालों में इंतजाम बढ़ाने पर फोकस किया है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह मध्यप्रदेश में 2 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला ले सकते है. लॉक डाउन लगने का संकेत सीएम श्री शिवराज सिंह ने दिए हैं। बताया जा रहा है कि कई जिलों से सुझाव के बाद सीएम श्री शिवराज ने कहा कि सभी की राय के बाद शनिवार और रविवार लॉक डाउन पर विचार किया जाएगा. मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते 12 शहरों में प्रति रविवार लॉकडाउन लगा हुआ है. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन, रतलाम, विदिशा, उज्जैन, नरसिंहुपर और सौंसर को लॉकडाउन किया गया हैं इसके बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी वृद्वि देखी जा रही जो चिंता का विषय हैं. 

●  जरूर परास्त करेंगे कोरोना को : ग्वालियर से भूपेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि कोरोना वालेंटियर के लिये महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़ें। हम सब एक साथ आएंगे तो जरूर परास्त करेंगे कोरोना को।

●  12 जिले के विभिन्न वर्गों के प्रमुख व्यक्तियों से चर्चा कर रहे हैं : मुख्यमंत्री वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से ग्वालियर,चंबल एवं रीवा संभाग के 12 जिले के विभिन्न वर्गों के प्रमुख व्यक्तियों से चर्चा कर रहे हैं।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News