भोपाल

इंदौर-मंदसौर में बारिश : 9 जिलों में हीट वेव, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

paliwalwani
इंदौर-मंदसौर में बारिश : 9 जिलों में हीट वेव, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
इंदौर-मंदसौर में बारिश : 9 जिलों में हीट वेव, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

भोपाल. राजधानी भोपाल में मौसम का बदला मौसम का मिजाज... झमाझम बारिश, तेज धूप के बाद कई इलाकों में हुई बूंदा बांदी शुरू. इंदौर-मंदसौर में बारिश, 9 जिलों में हीट वेव. कई जिलों में आंधी-ओले और बिजली गिरने का अलर्ट. 

मौसम विभाग का अलर्ट जारी. ग्वालियर, खंडवा समेत 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट: मंदसौर में 40 मिनट तेज बारिश; 4 दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम.

मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है. आपको बता दें कि मंदसौर जिले में दोपहर करीब 1:30 बजे बारिश हुई. साथ ही खजूरी आंजना गांव में भी लगभग 40 मिनट तक तेज पानी गिरा. शाम 4.30 बजे भोपाल में बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो ग्वालियर, खंडवा और खरगोन समेत 9 शहरों में हीट वेव यानी के साथ गर्म हवा चलने का अलर्ट है.

बात करें बीते दिन पूरा प्रदेश जमकर तपा. दमोह में पारा रिकॉर्ड 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इसके साथ ही प्रदेश के 5 शहर गुना, खंडवा, नौगांव, टीकमगढ़ और शिवपुरी में पारा 43 डिग्री के पार रहा. अगले 4 दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने के अनुमान हैं. आज और कल यानी कि  9 और 10 मई को हीट वेव चलने का अलर्ट हैं. इसके साथ ही कुछ जिलों में बादल और आंधी भी चल सकती है.

9 मई : ग्वालियर, दमोह, सतना, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन और खंडवा में हीट वेव चलेगी. वहीं, इंदौर, उज्जैन, सिवनी, बालाघाट, अनूपपुर, मंडला, डिंडोरी, धार, सीधी और सिंगरौली में आंधी-बादल छाए रहेंगे.

10 मई : ग्वालियर, खरगोन, खंडवा, दतिया में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं, इंदौर, उज्जैन, धार, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, रीवा, मऊगंज, सागर, छतरपुर, बालाघाट, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड और मुरैना में बादल छाने के अनुमान हैं.

मंदसौर से फोटो : किशन व्यास समाजसेवी

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News