भोपाल

स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार : छह युवतियों सहित 11 गिरफ्तार

Paliwalwani
स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार : छह युवतियों सहित 11 गिरफ्तार
स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार : छह युवतियों सहित 11 गिरफ्तार

भोपाल :  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की अरेरा कॉलोनी स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने कल शनिवार देर शाम छापामार कार्रवाई कर देह व्यापार में लिप्त छह कॉलगर्ल के साथ 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में स्पा सेंटर का संचालक गौरव वाधवानी भी शामिल है. मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. वहीं, पकड़ी गई युवतों में 2 नार्थ ईस्ट और 1 नेपाल की हैं. इनमें से एक नेपाल और दो पूर्वोत्‍तर प्रदेशों की रहने वाली हैं. आरोपितों के खिलाफ अनैतिक कार्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि ग्राहक से पांच से सात हजार रुपये तक वसूल किए जाते थे.

विदेशी कालगर्ल बताकर पेश की जाती थी युवितयां : स्पा सेंटर में एक नेपाल, दो पूर्वोत्तर की व तीन युवतियां भोपाल की है. इनकी उम्र 20 साल से 35 साल के बीच है. स्पा सेंटर में नेपाल व पूर्वोत्तर की युवतियों को विदेशी कालगर्ल बताकर ग्राहक के सामने पेश किया जाता था.

एसीपी वीरेन्द्र मिश्रा के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि भोपाल के अरेरा कॉलोनी भोपाल स्थित इडन स्पा सेंटर में देह व्यापार किया जा रहा हैं. इसके बाद पुलिस ने छापा मारने की तैयारी की. शनिवार शाम को हबीबगंज पुलिस ने एक जवान को कस्टमर बनाकर स्पा सेंटर पर भेजा. अंदर जाकर जवान ने 1000 हजार रुपये में सौदा तय किया. फिर उसने इशारा करके सेंटर के पास मौजूद टीम को बताया. इसके बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. स्पा सेंटर के अंदर से 6 कॉलगर्ल और 5 युवकों को गिरफ्तार किया हैं.

युवक-युवतियां भागने लगे : एसपीपी मिश्रा ने बताया कि पुलिस को स्पा में देख युवक-युवतियां भागने लगे. पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर के संचालक साईंनाथ कॉलोनी कोलार के रहने वाले गौरव वाधवानी, ग्राहक अभिषेक मिश्रा, सौरभ मिहानी, मितेश लालवानी और राजेन्द्र को गिरफ्तार किया है, जबकि 6 युवतियों में 2 नार्थ ईस्ट और 1 नेपाल की रहने वाली हैं.

युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले : पुलिस के मुताबिक स्पा सेंटर में देह व्यापार के लिए अलग-अलग केबिन बना रखे थे. सभी ग्राहकों को अलग-अलग केबिन में भेजा जाता था. पुलिस ने जब छापा मारा, तो चारों युवक वहां युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले. वो पुलिस को देखकर बिना कपड़े के ही बाहर की तरफ भागने लगे, लेकिन पुलिस ने मुख्य द्वार पर ही उन्हें पकड़ लिया. पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही हैं. पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री व नगदी मिली है। पकड़े गए ग्राहकों की उम्र 28 से 36 साल तक है। सभी निजी व्यापार करते है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News