Saturday, 22 November 2025

भोपाल

एमपी ट्रांसको ने जबलपुर के विनोबा भावे सबस्टेशन डबल सर्किट लाइन का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा किया

paliwalwani
एमपी ट्रांसको ने जबलपुर के विनोबा भावे सबस्टेशन डबल सर्किट लाइन का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा किया
एमपी ट्रांसको ने जबलपुर के विनोबा भावे सबस्टेशन डबल सर्किट लाइन का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा किया

शहर का विद्युत नेटवर्क होगा और सुदृढ़

भोपाल. मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) ने एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करते हुए 132 केवी विनोबा भावे सबस्टेशन जबलपुर के लिए जटिलतम डबल सर्किट लाइन परियोजना का पहला चरण निर्धारित समय से पहले ही पूरा कर लिया है।

यह कार्य बीते तीन सप्ताह से कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल था,ताकि त्यौहार के समय विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा न आए। ट्रांसको की टीम ने आपसी समन्वय, इच्छाशक्ति और निरंतर परिश्रम के बल पर इस कठिन कार्य को अपेक्षित समय से पहले ही संपन्न कर जबलपुर शहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में नई मिसाल कायम की।

मुख्य अभियंता ने जताया आभार

मुख्य अभियंता  राजेश द्विवेदी ने इस कार्य में सहयोग देने के लिए पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के अधीक्षण अभियंता (सिटी सर्कल)  संजय अरोरा एवं उनकी टीम सहित सभी विद्युत उपभोक्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शटडाउन के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा दिखाए गए धैर्य ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 इनका रहा प्रमुख योगदान

इस परियोजना को तीन सप्ताह में पूर्ण करने में मुख्य अभियंता राजेश कुमार द्विवेदी एवं डी.के. अग्रवाल के अलावा अधीक्षण अभियंता आर.एस. पांडेय और ए.के. लाठी, कार्यपालन अभियंता ए.पी.एस. चौहान एवं शशि शेखर, सहायक अभियंता राजेश तिवारी व जितेन्द्र तिवारी के साथ-साथ लाइन कर्मी शिवराज सिंह ठाकुर, लोकेश राणा, संतोष झारिया, महेन्द्र मिश्रा एवं रामदुलारे गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News