भोपाल

इंदौर-उज्जैन के मध्य होगा मेट्रो ट्रेन का संचालन : श्रद्धालुओं को मिलेगी एक अहम सौगात

paliwalwani
इंदौर-उज्जैन के मध्य होगा मेट्रो ट्रेन का संचालन : श्रद्धालुओं को मिलेगी एक अहम सौगात
इंदौर-उज्जैन के मध्य होगा मेट्रो ट्रेन का संचालन : श्रद्धालुओं को मिलेगी एक अहम सौगात

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट (Bhopal and Indore Metro Project) की समीक्षा बैठक की. इस दौरान बड़ा फैसला करते हुए यह तय किया गया है कि इंदौर मेट्रो का विस्तार उज्जैन शहर तक किया जायेगा जिससे दोनों शहरों के बीच एक तेज़ पब्लिक ट्रांसपोर्ट से समय की बचत होगी.

देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए एक अहम सौगात

सीएम मोहन यादव ने बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश के बड़े नगरों के लिए नए ट्रैफिक प्लान की जरूरत को देखते हुए राज्य सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. इस दिशा में सबसे महत्वपूर्ण इंदौर-उज्जैन के मध्य मेट्रो ट्रेन के संचालन का निर्णय शामिल है, जो सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही की सुविधा की दृष्टि से भी उपयोगी होगा. इंदौर-उज्जैन के मध्य मेट्रो चलाने से संबंधित फिजिबिलिटी सर्वे की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. आने वाले समय में इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल मंदिर तक वंदे मेट्रो की सुविधा प्रदेशवासियों और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए एक अहम सौगात होगी.

कई शहरों में सुधरेगी यातायात व्यवस्था

बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि भोपाल में एम्स से करोंद चौराहे तक कुल 16.74 किलोमीटर की लंबाई में मेट्रो की लाइन तैयार करने का कार्य तीन चरणों में पूरा होगा. पहला चरण सात किलोमीटर का है, जिसमें 8 स्टेशन शामिल हैं जो सभी एलिवेटेड होंगे. इंदौर मेट्रो की प्रगति पर अफसरों ने बताया गया कि कुल 31.32 किलोमीटर में कार्य हो रहा है. इंदौर में कुल 28 स्टेशन बनेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद कहा कि सुगम यातायात के लिए प्रदेश के बड़े नगरों जैसे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में मेट्रो के साथ वंदे मेट्रो, रोप-वे, इलेक्ट्रिक-बस और केबल-कार जैसे साधनों का उपयोग किया जाएगा.

वंदे मेट्रो चलाने पर सहमति हुई

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हाल ही में हुई चर्चा के अनुसार मध्यप्रदेश में विभिन्न नगरों के लिए वंदे मेट्रो चलाने पर सहमति हुई है. पुरानी मेट्रो के स्थान पर वंदे मेट्रो सर्किल ट्रेन नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात होगी. ऐसे नगरों में जहां यातायात का दबाव बढ़ रहा है, वहां मेट्रो ट्रेन संचालन की दृष्टि से सर्किल ट्रेन की सुविधा प्रारंभ करने पर सहमति हुई है.

भोपाल में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल लगातार जारी

आपको बता दें कि भोपाल में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल लगातार जारी है. ऑरेंज लाइन में कुल 16 स्टेशन बनेंगे, जिसमें 14 एलीवेटेड और 02 अंडरग्राउंड होंगे. दूसरे चरण में भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहा लंबाई 14.21 किलोमीटर (ब्लू लाइन) में कुल 14 एलीवेटेड स्टेशन बनेंगे. तीसरे चरण में सुभाष नगर से करोंद चौराहा 9.74 किलोमीटर का कार्य शामिल है. भोपाल मेट्रो के पहले फेज़ में मेट्रो ट्रेन अगले कुछ महीनों में शुरू कर दी जाएगी जबकि दूसरे और तीसरे चरण का काम 2027 तक पूरा हो सकेगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News