भोपाल

मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा : पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी खबर

Paliwalwani
मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा : पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी खबर
मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा : पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी खबर

भोपाल : मध्य प्रदेश  के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. 26 जनवरी 2022 से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. एमपी पुलिस भर्ती (MP Police Recruitment 2022) के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी गई है. आज मीडिया से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में पुलिस और रेडियो आरक्षक भर्ती में पदों की संख्या को 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार कर दिया गया है.  सभी भर्तियां एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्‍यम से की जाएंगी. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

42000 पदों के लिए 8 जनवरी 2022 से एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 आयोजित की गई थी, जो 17 फरवरी 2022 तक चलेगी. 4200 पदों में 3862 पद कांस्टेबल(GD) और 138 पद कांस्टेबल (रेडियो) के पदों पर भर्तियां की जानी थी, जिसे बढ़ाकर 6 हजार कर दिया गया है. अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष रखी गई है. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, OBC, SC/ST वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी गई है. इसमें 12 लाख 17 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 95 हजार उम्मीदवार बाहरी राज्यों बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, यूपी से है. उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है, इसलिए यह परीक्षा करीब एक माह तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा और बालाघाट में किया जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News