Sunday, 07 December 2025

भोपाल

मध्यप्रदेश को केंद्रीय बजट में मिली सौगात : 7 मेडिकल कालेजों में खुलेंगे नर्सिंग महाविद्यालय

Paliwalwani
मध्यप्रदेश को केंद्रीय बजट में मिली सौगात : 7 मेडिकल कालेजों में खुलेंगे नर्सिंग महाविद्यालय
मध्यप्रदेश को केंद्रीय बजट में मिली सौगात : 7 मेडिकल कालेजों में खुलेंगे नर्सिंग महाविद्यालय

भोपाल :

केंद्रीय बजट में 2014 के बाद बने सभी सभी मेडिकेल कालेजों में नर्सिंग कालेज शुरू करने की घोषणा का मध्य प्रदेश को बड़ा लाभ मिलेगा।इस अवधि के बाद प्रदेश में सात मेडिकल कालेज खुले हैं। इनमें खंडवा, दतिया, विदिशा, शहडोल, रतलाम, छिंदवाड़ा और शिवपुरी शामिल हैं। नर्सिंग कालेज खुलने से यहां बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू हो सकेंगे।

प्रदेश में अभी छह मेडिकल कालेेजों में नर्सिंग के डिग्री पाठ्यक्रम चल रहे हैं। इनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर के कालेज शामिल हैं। मौजूदा कोलजों में बीएससी नर्सिंग की सौ से 120 सीटें हैं।

नए कालेजों में भी पर्याप्त संसाधन हैं। इस कारण यहां भी इतनी ही सीटों से पाठ्यक्रम शुरू किया जा सकता है। अभी निजी कालेजों में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रतिवर्ष एक से डेढ़ लाख रुपये तक शुल्क लगता है।

पाठ्यक्रम साढ़े चार वर्ष का होता है। नए कालेजों में पाठ्यक्रम शुरू होने से प्रावीण्य सूची के अनुसार उम्मीदवारों को प्रवेश मिलेगा। एक लाभ यह होगा कि बंध पत्र के तहत इन सरकारी कालेजों से निकले विद्यार्थियों को उन सरकारी अस्पतालों में पदस्थ किया जा सकेगा जहां नर्साें की कमी है

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News