भोपाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग : कांग्रेस को कांग्रेस ने ही हराया

Anil Bagora
मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग : कांग्रेस को कांग्रेस ने ही हराया
मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग : कांग्रेस को कांग्रेस ने ही हराया

भोपाल : 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकारिणी भंग कर दी गई है. नवागत प्रदेश प्रभारी कुंवर जितेन्द्र भंवर सिंह द्वारा प्रदेश की कार्यकारिणी भंग की गई. अब नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन होगा.

सप्ताह भर पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाकर जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ बनाया है. जबकि मंगलवार 26 दिसंबर 2023 को सप्ताह भर बाद प्रदेश कार्यकारिणी भी भंग कर दी गई है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि आगामी आदेश तक जिलाध्यक्ष पूर्व की तरह काम करते रहेंगे.

रिपोर्ट कार्ड के आधार पर छोटी कार्यकारिणी

मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी भंग होने को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 'प्रदेश प्रभारी कुंवर जितेंद्र भंवर सिंह ने मंगलवार 26 दिसंबर 2023 प्रदेश की कार्यकारिणी भंग कर दी है. अब रिपोर्ट कार्ड के आधार पर छोटी कार्यकारिणी बनाई जाएगी. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की है, उन लोगों को कार्यकारिणी में किया शामिल किया जाएगा. 

जीतू पटवारी ने लगाए गंभीर आरोप

बैठक के बाद जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रशासनिक व्यवस्था का दुरुपयोग कर चुनाव जीता है. नवीन कार्यकारिणी को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि हमारा संगठन युवा हो, नया हो और सक्रिय हो और माइक्रो लेवल पर हर तरह का मैनेजमेंट हो. आयोजित मैराथन बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा सहित प्रदेश भर के पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष मौजूद थे.

कांग्रेस की मैराथन बैठक खत्म

बता दें, मंगलवार (26 दिसंबर) को कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र भंवर सिंह शामिल हुए. बैठक शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई और लंबी चली. बैठक को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा और लोकसभा की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News