भोपाल
Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश में 29 IAS अधिकारियों का तबादला
paliwalwaniMadhya Pradesh : मध्यप्रदेश में 29 IAS अधिकारियों का तबादला
भोपाल. मध्य प्रदेशमें एक बार फिर मोहन सरकार की तबादला एक्सप्रेस सरपट दौड़ी है, एमपी में एक साथ 29 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर (29 IAS officers transferred) किए गए हैं. मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आईएएस अफसरों के तबादलों की दो सूची जारी की गई, जिसमें कई बड़े अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया. एक लिस्ट में 19 जबकि दूसरी लिस्ट में 10 अफसरों की नई पदस्थापना की गई है.
मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने कई सहायक कलेक्टरों को बदल दिया गया है. मोहन सरकार के आदेश में 11 जिलों के जिला पंचायत और प्रशासनिक कायों में पदस्थ अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. कई जिलों में नए सहायक कलेक्टरों की पदस्थापना मोहन सरकार की तरफ से की गई है. सीएम मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में जिला प्रशासन की बैठक ली थी, जिसके बाद आज पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अमित तोमर का ट्रांसफर किया गया है. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव कार्मिक बनाया गया है. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से इंदौर में पदस्थ रहे हैं. भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के सीईओ पद पर भी नई पदस्थापना की गई है. यहां पर पदस्थ संदीप केरकेट्टा को अब मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ किया है. डिंडौरी, सीधी, अलीराजपुर, सागर, छिंदवाड़ा, शहडोल, मंदसौर, धार, खंडवा, शिवपुरी और बालाघाट जिले मे नए जिला सीईओ को पदस्थ किया गया है. मध्य प्रदेश सरकार ने कुल जमा 20 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया है. माना जा रहा है कि सरकार आने वाले दिनों में और भी ट्रांसफर कर सकती है.
बता दें कि इससे पहले भी मोहन सरकार कई जिलों में कलेक्टरों और एसपी को बदल चुकी है.