भोपाल
ब्राह्मण महाकुंभ में...लव बर्दाश्त है, लेकिन जिहाद नहीं : CM
Paliwalwaniब्राह्मण एक-दूसरे की निंदा नहीं करेंगे
भोपाल :
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में ‘लव’ चलेगा, लेकिन ‘जिहाद’ बर्दाश्त नहीं होगा. सरकार लव जिहाद करने वालों को खत्म कर देगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहा बात 4 जून 2023 को जंबूरी मैदान में आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ में कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी वह पार्टी है जिसमें भोपाल का जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी ब्राह्मण हैं. शंकराचार्य ने भारत को जोड़ने का काम किया. कोई भी राजपाट ब्राह्मणों के बिना नहीं चल सकता. आजादी में सबसे पहले ब्राह्मण का त्याग रहा है. लता का स्वर, सचिन का बल्ला, कैलाश सत्यार्थी ब्राह्मण वंश के हैं.
सीएम शिवराज ने ब्राह्मण महाकुंभ में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि संस्कृत के कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को 8 हजार रुपये और संस्कृत के कक्षा 6 से 8 के छात्रों को 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. उन्होंने प्रदेश के पुजारियों को हर महीने 5 हजार रुपये देने का भी ऐलान किया. यह राशि पूजा-पाठ की सामग्री के लिए दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब मंदिरों की जमीन कलेक्टर नीलाम नहीं कर पाएंगे. इसका अधिकार पुजारी को होगा.
ब्राह्मण एक-दूसरे की निंदा नहीं करेंगे
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी कार्यक्रम में लव जिहाद का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि राम- कृष्ण को दूर करने की एक तरीके से साजिश चल रही है. हिंदू बेटियां अकबर हुमायूं की नहीं, बल्कि राम घनश्याम की पत्नी बनेंगी. पहले तिलक मिटाकर राजनीति होती थी, अब तिलक लगाकर राजनीति होती है. यह तिलक बरकरार रहना चाहिए. ब्राह्मण महाकुंभ में लोगों ने एक साथ हाथ उठाकर लव जिहाद का विरोध किया. मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ब्राह्मणों के चरित्र और ज्ञान में कमी आई है उसे बढ़ाना है. इस बात की शपथ ली जाए कि ब्राह्मण एक-दूसरे की निंदा नहीं करेंगे. उन्होंने ब्राह्मणों को इस बात की शपथ लेने की अपील की कि वह मदिरापान से दूर रहें और गरीब ब्राह्मणों की मदद करें.
ब्राह्मणों के प्रतिभावान बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी
सीएम शिवराज ने कहा कि गरीब ब्राह्मणों के बच्चों के लिए सरकार संस्थान खोलने के लिए भोपाल में जमीन देगी. ब्राह्मणों के प्रतिभावान बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी. सीएम शिवराज ने कहा कि इस बात की भी व्यवस्था करेंगे के षडयंत्र पूर्वक ब्राह्मणों पर केस न लगे. 1980 के बाद से प्रदेश मे मंदिरों के सर्वे कराए जाएंगे. परशुराम जयंती पर सरकारी अवकाश रहेगा. जानापाव परशुराम की जन्मस्थली में परशुराम लोक बन रहा है. शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा भी लगाई जा रही है.