भोपाल
Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के खाते में 10 जनवरी को आएंगे पैसे
sunil paliwal-Anil Bagoraभोपाल :
लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त आगामी 10 जनवरी को महिलाओं के खाते में आएगी. मप्र सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. महिला एंव बाल बिकास विभाग की तरफ जारी आदेश में जिला कार्यक्रम अधिकारी को 8 जनवरी 2024 तक लाड़ली बहना की सूची तैयार कर उसे पोर्टल के माध्यम से बैंक को भेजी जाएगी. जिससे बैंक में एंडवास के तौर पर राशि जमा की जा सके.
उमंग सिंघार ने ट्वीट कर मोहन सरकार को घेरा
मप्र में लाड़ली बहना योजना पर एक फिर से सियासत गरमा गई है. प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट कर कहा कि शुरू हो गई ‘पात्र’ और ‘अपात्र’ की छंटनी! आज महिला एवं बाल विकास आयुक्त ने ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत अजीब सा आदेश निकाला.
‘पात्र हितग्राहियों’ की सूची बैंकों को भेजने के लिए कहा
इस आदेश में जिलों के कार्यक्रम अधिकारियों को ‘पात्र हितग्राहियों’ की सूची बैंकों को भेजने के लिए कहा गया है! जब पिछले चार-पांच महीनों से जिस सूची के आधार पर लाड़ली बहनों को आर्थिक मदद दी जा रही है, क्या वो पात्र हितग्राहियों की सूची नहीं है.
इस आदेश की भाषा संदेह उत्पन्न करती है कि मोहन यादव सरकार इस योजना में कुछ खुरपेंच करने वाली है. ‘पात्र’ और ‘अपात्र’ की पड़ताल करके ज्यादातर बहनों को योजना का लाभ देने से वंचित कर दिया जाए तो आश्चर्य नहीं किया जाना चाहिए...! बीजेपी चुनाव जीत गई, सीएम शिवराज विदा हो गए, अब कुछ भी हो सकता है.
लाडली बहना को संकल्प पत्र से गायब कर दिया
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का भोपाल से धार जाते समय सीहोर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान उमंग सिंघार ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रदेश की आम समस्याओं को लेकर सदन में आवाज उठाउंगा.
उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा अपने संकल्प पत्र से दूर भागती नजर आ रही है. लाडली बहना को संकल्प पत्र से गायब कर दिया गया. मुख्यमंत्री भी इस पर गोलमोल जवाब दे रहे हैं. मुझे नहीं लगता की लाडली बहनों के खाते में पैसा जाएगा और ना ही उनको आवास मिलेगा.
सिंघार ने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने अपना रंग बदल दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रवैये पर कहा कि भाजपा में अंदरूनी लड़ाई साफ दिख रही है.