Saturday, 05 July 2025

भोपाल

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर बायो से BJP हटाया : ट्वीट में यूथ कांग्रेस ने लिखा-'उसूलों पर आंच फिर आ रही है

sunil paliwal-Anil paliwal
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर बायो से BJP हटाया : ट्वीट में यूथ कांग्रेस ने लिखा-'उसूलों पर आंच फिर आ रही है
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर बायो से BJP हटाया : ट्वीट में यूथ कांग्रेस ने लिखा-'उसूलों पर आंच फिर आ रही है

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर बायो से BJP हटाया

भोपाल :

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में चुनाव है. ऐसे में कई नेता पाला बदल रहे हैं तो कई बदल सकते हैं. इस बीच मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर एक ट्वीट किया. MP यूथ कांग्रेस ने ट्वीट में दावा करते हुए कहा कि सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल के बायो से बीजेपी हटा दिया है. ट्वीट में यूथ कांग्रेस ने लिखा- 'उसूलों पर आंच फिर आ रही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया ट्विटर से भाजपा का नाम...! MP यूथ कांग्रेस के बाद सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. लोग कहने लगे कि क्या महाराजा एक बार फिर पाला बदलने के मूड में है...?

कांग्रेस को मेरे ट्वीट से ज्यादा काम पर ध्यान देना चाहिए

हालांकि शाम होते होते ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से MP यूथ कांग्रेस के ट्वीट का जवाब दिया गया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को मेरे ट्वीट से ज्यादा काम पर ध्यान देना चाहिए. बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पास जनता का कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए सुबह-शाम केवल झूठ और प्रोपेगैंडा फैलाना है. मेरे ट्विटर बायो से अच्छा अगर जनता की मन की बात पढ़ ली होती तो 15 महीनों में भ्रष्ट सरकार ना जाती.

कोई काम नहीं तो प्रोपेगैंडा फैलाते हैं : ज्योतिरादित्य सिंधिया

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, 'मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पास जनता का कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए सुबह-शाम केवल झूठ और प्रोपेगैंडा फैलाना है. मेरे ट्विटर बायो से अच्छा अगर जनता की मन की बात पढ़ ली होती तो 15 महीनों में भ्रष्ट सरकार ना जाती.' ज्योतिरादित्य ने भले ही ट्वीट के जरिए जवाब देने की कोशिश की हो लेकिन कांग्रेस का हमला नहीं रुका. ज्योतिरादित्य के जवाब पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भी तंज करता हुआ ट्वीट किया. पवन खेड़ा ने कहा, 'ये दुनिया मेरे बाबुल का घर, वो दुनिया ससुराल.  जा के बाबुल से नज़रें मिलाऊं कैसे, घर जाऊं कैसे? लागा चुनरी में दाग…'

ट्वीट में यूथ कांग्रेस ने लिखा- 'उसूलों पर आंच फिर आ रही है

हालांकि, सिंधिया समर्थकों द्वारा भी लगातार इसका जवाब दिया जा रहा था, लेकिन अंततः सिंधिया ने एक ट्वीट कर पूरी तरह से इस पर विराम लगा दिया. उन्होंने ट्वीट कर इसे झूठ बताया था और लिखा था – दुखद: झूठी खबर सच से ज्यादा तेज चलती है.

इससे पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने दावा किया था कि जबलपुर के नेता एवं पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पर लगाए गए आरोप, असल में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा उन पर किया गया हमला है.

राकेश सिंह यादव का दावा है कि इस हमले में विष्णु दत्त शर्मा को नुकसान पहुंचा है और उनकी छवि प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि विष्णु दत्त शर्मा को ज्योतिरादित्य सिंधिया इसलिए पसंद नहीं करते क्योंकि उन्हें डर है कि टिकट वितरण के दौरान शर्मा उनके रास्ते का रोड़ा बनेंगे.

फैक्ट चेक पड़ताल 

  • जिस ट्विटर बायो वाले तथ्य के आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा छोड़ने वाले हैं, उसी तथ्य में दम नजर नहीं आता। दरअसल, सिंधिया ने अपनी ट्विटर बायो में कभी बीजेपी लिखा ही नहीं। सोशल मीडिया पर जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, उनमें कोई भी ऐसा स्क्रीनशशॉट नहीं जिससे यह साबित होता हो कि पहले सिंधिया की बायो पर बीजेपी लिखा था।

  • सिंधिया की ट्विटर बायो को ध्यान से देखें, जिसमें उनकी प्रोफाइल पिक भी है। प्रोफाइल पिक्चर में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहना हुआ है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News