भोपाल

आज कांग्रेस जॉइन : मेरे पास शिवराज को हराने का प्लान : पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी

sunil paliwal-Anil paliwal
आज कांग्रेस जॉइन : मेरे पास शिवराज को हराने का प्लान : पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी
आज कांग्रेस जॉइन : मेरे पास शिवराज को हराने का प्लान : पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी

भोपाल :

पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी ने साफ कर दिया है कि आज दिनांक 6 मई 2023 को भोपाल जाकर कांग्रेस जॉइन कर रहे हैं. बिना कंफ्यूजन.. बिना शर्त... टिकट की बात पर उन्होंने कहा कि मैं ब्राह्मण हूं... मांग सकता हूं पर नहीं मांगूंगा. यदि कांग्रेस को मुझे टिकट देना ही है, तो मुख्यमंत्री के सामने बुधनी से लड़ाएं, उन्हें हराऊंगा.

वे बोले-प्रधानमंत्री आवास में घोटाले कर होटलें और फ्लाइट्स बुक हुईं, स्कॉर्पियो-थार गिफ्ट की गईं. करप्शन पर बोले कि गरूड़ पुराण में यह भी जोड़ना पड़ेगा कि इतना खाने वाला कहां जाएगा, उतना खाने वाला कहां. 

रो पड़े पूर्व मंत्री दीपक जोशी : आंखों में आंसू, मन में टीस... बीजेपी में मिले 'दर्द' को बयां करते-करते 

पूर्व मंत्री दीपक जोशी (Former Minister Deepak Joshi) ने शुक्रवार को साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहे हैं. इसके साथ ही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. शनिवार की सुबह अपने पिता और पूर्व सीएम कैलाश जोशी की तस्वीर लेकर वह कमलनाथ के पास पहुंचेंगे. सादे समारोह में कांग्रेस का दामन थाम लेंगे. दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान करते हुए गंभीर आरोप लगाए. मीडिया से बातचीत के दौरान उनके आंसू छलक गए.

दीपक जोशी ने कहा कि स्व. पिताजी का हाटपीपल्या में स्मारक बनना है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी को कहा लेकिन किसी को कोई असर नहीं पड़ा. स्मारक की जगह खंडहर जैसी हो रही. कोई नहीं सुन रहा था. दीपक जोशी ने कहा कि पिता जी ने सुचिता की राजनीति की लेकिन अब कथनी और करनी में अंतर है. भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो गई है. आज कैलाश विजयवर्गीय ने इशारा किया. सत्तन जी, भंवर सिंह शेखावत मुखर हुए. बीजेपी अब वैसी नहीं रही जैसी की पिताजी ने सींची थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News