भोपाल

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता तिवारी के बयान पर भोपाल पुलिस कमिश्नर से 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट मांगी

Paliwalwani
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता तिवारी के बयान पर भोपाल पुलिस कमिश्नर से 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट मांगी
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता तिवारी के बयान पर भोपाल पुलिस कमिश्नर से 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट मांगी

भोपाल : अभिनेत्री श्वेता तिवारी के ब्रा संबंधी बयान की पुलिस कमिश्नर करेंगे जांच, गृह मंत्री ने मांगी रिपोर्ट. मशहूर फिल्म अभिनेत्री श्वेता तिवारी के ब्रा को लेकर भगवान पर किया गया. कमेंट उनके तथा निर्माणाधीन उऩकी बेव सीरीज के लिए भारी साबित हो सकता हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके विवादित बयान की भोपाल पुलिस कमिश्नर से 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट मांगी हैं.

वहीं, हिंदू संगठनों ने इस बयान के बाद वेब सीरीज की शूटिंग नहीं होने देने की चेतावनी दी हैं. फिल्म अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपनी वेबसीरीज शोस्टॉपर्स के प्रमोशन के लिए बुधवार को भोपाल आई थीं, जिसमें उन्होंने ब्रा और भगवान को जोड़ते हुए कमेंट कर दिया. इस विवादित बयान पर आज भारी बवाल मचा हैं. संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने बयान जारी किया है कि वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्देशक और अभिनेता-अभिनेत्रियों ने हिंदू धर्म के भगवानों के अपमान का ठेका ले रखा हैं. गृह मंत्री से उन्होंने श्वेता तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी करने की मांग की हैं. साथ ही वेब सीरीज की शूटिंग की अनुमति नहीं देने की भी मांग की हैं.

जांच कराएगी सरकार : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता तिवारी के बयान की भोपाल पुलिस कमिश्नर से जांच कराने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर 24 घंटे में बयान जांच कर उन्हें रिपोर्ट सैंपेंगे और इसके बाद वेब सीरीज व श्वेता तिवारी के खिलाफ कोई फैसला लिया जाएगा. इधर, श्वेता तिवारी के बयान पर कहा है कि धर्म के नाम पर सेलेब्रिटी हदें पार कर रहे हैं. फिल्म कलाकारों को अपने व्यवहार और आचरण की चिंता करना चाहिए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News