Saturday, 29 November 2025

भोपाल

पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी को मिली जान से मारने की धमकी

paliwalwani
पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी को मिली जान से मारने की धमकी
पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी को मिली जान से मारने की धमकी

रतलाम. मध्य प्रदेश को पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जाता है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी गई। भाजपा  के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस बारे में छानबीन शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को हिम्मत कोठारी के फेसबुक पेज पर एक मोबाइल नंबर से धमकी भरा मैसेज आया। व्हाट्सएप पर धमकी भरा संदेश मिलने के बाद हिम्मत कोठारी ने इस बात की सूचना माणक चौक पुलिस को दी। हिम्मत कोठारी की शिकायत पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि यह धमकी भाजपा नेता के सार्वजनिक व्हाट्सएप पर दी गई है। इसमें लिखा था कि कोठारी जी, घर से बाहर मत निकलिएगा, वरना जीवन से हाथ धोना पड़ेगा। पुलिस अधिकरियों का दावा है कि धमकी भरा मैसेज भेजने वाले को जल्दी ही तलाश लिया जाएगा।

हिम्मत कोठारी के पुत्र संजय कोठारी उर्फ पप्पू की ओर से माणकचौक थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि उनके पिता हिम्मत कोठारी के फेसबुक पेज पर जो नंबर है उस पर किसी ने बुधवार शाम 5.29 को वाट्सएप कर के धमकी दी।

पुलिस को दी गई शिकायत में धमकी भरे मैसेज का स्क्रीन शाट भी दिया गया हे। पुलिस का कहना है कि इस शिकायत के आधार पर अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल नंबर को लेकर छानबीन जारी है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही धमकी देने वाला कानून के शिकंजे में होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News