भोपाल

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टिकट बंटवारे को लेकर स्पष्ट की कांग्रेस की नीति : शिवराज सरकार की विदाई तय

Anil Bagora
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टिकट बंटवारे को लेकर स्पष्ट की कांग्रेस की नीति : शिवराज सरकार की विदाई तय
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टिकट बंटवारे को लेकर स्पष्ट की कांग्रेस की नीति : शिवराज सरकार की विदाई तय

भोपाल :

  • मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियों को और तेज कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 4 महीने बाद शिवराज सरकार की विदाई तय है। आगामी चुनाव में कांग्रेस पहले से ज्यादा सीट लाकर सरकार बनाएगी और जो विधायक कांग्रेस का साथ छोड़ कर भाजपा में गए हैं उन्हें इस बार जनता चुनाव में सबक सिखाएगी।

  • इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। कमलनाथ ने एक जन सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

पूर्व मुख्यमंत्री  ने कहा, 4 महीने बाद शिवराज सरकार की विदाई तय है। आगामी चुनाव में कांग्रेस पहले से ज्यादा सीट लाकर सरकार बनाएगी और जो विधायक कांग्रेस का साथ छोड़ कर भाजपा में गए हैं उन्हें इस बार जनता चुनाव में सबक सिखाएगी। कमलनाथ ने कहा कि बीते 1 साल में मध्य प्रदेश सरकार ने 3 लाख करोड़ का कर्ज लिया, लेकिन उसका लाभ युवा, किसान और शिक्षकों को देने की जगह बीजेपी ने बड़े-बड़े ठेके दिए और अपना कमीशन पहले ही एडवांस में ले लिया। 

पूर्व मुख्यमंत्री  ने कहा कि चुनाव पास है, तो शिवराज सिंह भूमि पूजन की मशीन हो गए हैं और नारियल अपनी जेब में रखते हैं। शिवराज सिंह की 4 माह बाद विदाई है, उन्हें 18 साल से बहने, किसान, शिक्षक याद नहीं आए और अब चुनाव आते ही सब याद आने लगे हैं। वहीं सभा से पहले पत्रकारों के सवाल क्या सरकार बनने पर एमपी में बी बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार सरकारक काम करेगी। वहीं उन्होंने टिकट वितरण के सवाल पर कहा कि विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ राज्य सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। बड़े-बड़े वादे भी कर रहे हैं। उन्होंने शाजापुर जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया। साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा को बहनें, किसान और कर्मचारी याद आ रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की जनता भी शिवराज सरकार को विदा करने का तय कर चुकी है। मैं भी आपको (शिवराज को) बड़े प्यार से विदा करूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। कमलनाथ यह बोल तो गए, लेकिन यह इतना आसान नहीं रहने वाला। 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा भाजपा ने भी की थी, लेकिन अमलीजामा नहीं पहना सकी। 

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में चुनौती मिली तो राज्य की भाजपा सरकार को अपने फैसलों से पीछे हटना पड़ा। अब कमलनाथ ने एक बार फिर यही मुद्दा छेड़ दिया है। उन्होंने अपने पुराने वादे भी दोहराए और कहा कि 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपये हर महीने मिलेंगे। 100 यूनिट बिजली माफ होगी और 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ हो जाएगा। किसानों की कर्जमाफी की योजना दोबारा शुरू की जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News