भोपाल
कोरोना संक्रमण छुपाने पर होगी FIR, ऐसे 200 लोग को खोज रही पुलिस
Paliwalwaniभोपाल. लगातार बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण (Corona) की जानकारी छुपाने वालों की अब खैर नहीं. पुलिस ने ऐसे लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग से मांगी है. ऐसे सारे लोगों के खिलाफ अब FIR दर्ज की जाएगी. जानकारी छुपाने से शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. संक्रमित लोग सुपर स्प्रेडर बनकर घूम रहे हैं.
अगर आपको कोरोना है तो छुपाएं नहीं. फौरन प्रशासन को अपने संक्रमित होने की सूचना दें. अपना इलाज कराएं और खुद को सबसे अलग करके आइसोलेट हो जाएं ताकि दूसरों को कोरोना वायरस न लग पाए. ऐसा करके ही कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा. कई लोग टेस्ट के समय अपना पता ठिकाना और फोन नंबर गलत दर्ज करा रहे हैं. ऐसा करना पूरे समाज और शहर के लिए घातक है. पुलिस ने ऐसे लोगों से निपटने की तैयारी कर ली है.
समाज के दगाबाज़
कोरोना संक्रमण छुपाने के लिए टेस्ट के दौरान गलत जानकारी देने वालों पर अब पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. कोरोना संक्रमण की आशंका होने पर लोग टेस्ट करते समय अपना पता और मोबाइल नंबर गलत लिखा रहे हैं. इसलिए संक्रमित लोगों को खोजना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में संक्रमण की आशंका भी बढ़ रही है. लिहाज़ा भोपाल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य विभाग से ऐसी जानकारी मिलती है तो अन्य दस्तावेजों के माध्यम से उन लोगों को पता कर उनके खिलाफ FIR की जाएगी.
रडार पर 200 से ज्यादा लोग
राजधानी भोपाल में पुलिस को ऐसे करीब 200 से ज्यादा लोगों की जानकारी मिली है जिन्होंने कोरोना की जांच कराते समय अपना पता और मोबाइल नंबर गलत लिखवाया था. जब ऐसे लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई और स्वास्थ्य विभाग ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो नंबर और पता फर्जी पाया गया. पुलिस धोखा देने वाले ऐसे लोगों को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से कई जानकारी तलब की है.